डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान आज अपनी 31वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. शाहरुख कई मौकों पर गौरी खान के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बता चुके हैं. दोनों 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे, जब वो केवल 18 साल के थे. बाद में समय बढ़ने के साथ दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. इसके बाद शाहरुख-गौरी 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि उनकी ये राह आसान तो बिल्कुल ही नहीं थी. दोनों के प्यार ने ढेरों अड़चनें झेली पर 31 साल से दोनों एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं. 

शाहरुख खान लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. कई लोगों के लिए वो एक आदर्श भी हैं. वहीं शाहरुख खान और गौरी खान उन बॉलीवुड कपल्स में शामिल हैं, जिनकी लोग मिसाल देते हैं. उनकी बॉन्डिंग और लव स्टोरी बेहद खास है. कहा जाता है कि शाहरुख को पहली नज़र में गौरी से प्यार हो गया था पर वो अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. उनके प्यार ने कई मुश्किलें झेलीं. हालांकि आज दोनों काफी खुश हैं. 

जब गौरी के भाई ने किंग खान पर तान दी थी गन

गौरी के परिवार को शाहरुख-गौरी के प्‍यार से खासी आपत्ति थी. गौरी के प्‍यार में दीवाने शाहरुख उनसे शादी करने का मन बना चुके थे. गौरी के भाई को ये पता लगा तो उन्‍होंने शाहरुख को धमकाया था. यहां तक की उन्‍होंने शाहरुख को गौरी से शादी करने से रोकने के लिए बंदूक दिखाकर धमकी भी दे डाली थी. 

ये भा पढ़ें: Gauri Khan: इस एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे पति Shahrukh Khan, एक्टर को तलाक तक देने की आ गई थी नौबत!

शादी के समय गरीब थे किंग खान

शाहरुख खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन में अपने हनीमून का किस्सा सुनाया था. शाहरुख खान ने कहा,"जब मेरी शादी हुई, मैं बहुत ही गरीब था और गौरी एक मिडिल क्लास थी. मैंने उसे कहा कि मैं तुम्हें पेरिस लेकर जाऊंगा और आइफिल टावर दिखाउंगा. लेकिन ये सब झूठ था."

उन्हें फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग के लिए दार्जलिंग जाना था. वो गौरी को प्लेन से दार्जलिंग ले गए और तब कहा था कि ये पेरिस है.  

ये भा पढ़ें: Shahrukh-Gauri से लेकर Saif-Kareena तक खूब पैसा कमाती हैं बॉलीवुड की ये 6 जोड़ियां

तीन बार हुई शादी 

शाहरुख खान और गौरी ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की थी. सबसे पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की. इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया. इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म के मुताबिक शादी की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan and Gauri Khan 31st wedding anniversary gauri brother threatened shahrukh khan love story
Short Title
Shahrukh Khan-Gauri Khan 31st Anniversary:
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shahrukh Khan Gauri Khan शाहरुख खान गौरी खान
Caption

Shahrukh Khan Gauri Khan शाहरुख खान गौरी खान

Date updated
Date published
Home Title

Shahrukh Khan-Gauri Khan के प्यार में आईं थीं कई अड़चनें, आज मना रहे हैं 31वीं एनिवर्सरी