शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पान मसाला के एड में अपनी भूमिका को लेकर कानूनी परेशानी में फंस गए हैं. जयपुर कस्टमर फोरम ने तीनों एक्टर्स के साथ साथ विमल गुटखा बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को लीगल नोटिस भेजा है. इसके साथ ही उन्हें 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है.
जयपुर-II डिस्ट्रिक्ट कस्टमर डिस्प्यूट रिड्रेसल फोरम ने आरोपों का जवाब देने के लिए एक्टर्स और जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को समन भेजा है. शिकायत में कंपनी पर एक हानिकारक प्रोडक्ट, जो पान मसाला और तंबाकू का मिक्स है, जो कि एक गलत धारणा को बढ़ावा दे रहे हैं ये कह कर कि इसमें केसर है.
पान मसाला में केसर को लेकर किए हैं झूठे दावे!
कस्टमर राइट्स एक्टिविस्ट योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत के बाद आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और मेंबर हेमलता अग्रवाल ने नोटिस जारी किया है.शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जेबी इंडस्ट्रीज ने झूठा दावा किया है कि विमल पान मसाला के हर दाने में केसर है, जो केसर और पान मसाला उत्पाद के बीच काफी कीमत के अंतर को देखते हुए बहुत मुश्किल है. केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पान मसाला पाउच सिर्फ 5 रुपये में बेचा जाता है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan से लेकर Sonakshi Sinha तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने दूसरे धर्म में रचाई शादी
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि इस मिसलीडिंग एड का मकसद उपभोक्ताओं को धोखा देकर प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना है, जिसमें तंबाकू की मौजूदगी के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान रिजेक्ट कर चुके हैं ये 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में
अक्षय कुमार मांग चुके हैं पान मसाला एड करने पर माफी
इस बीच एक्टर्स ने अभी तक कानूनी नोटिस के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है. वहीं ये सभी एक्टर पान मसाला एड करने के लिए लंबे समय आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. पिछली बार अजय, शाहरुख खान और अक्षय कुमार को भी इसका सामना करना पड़ा था. अक्षय कुमार ने इन आलोचनाओं के बाद पान मसाला से अपना नाम वापस ले लिया था और इस एड के लिए काम करने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी माफी मांगी थी. उन्होंने पान मसाला के कारण होने वाली हेल्थ संबंधी समस्याओं को लेकर स्वीकार किया और ये भी कहा कि वह ऐसा विज्ञापन दोबारा नहीं करेंगे.
जल्द इन फिल्मों में दिखेंगे एक्टर्स
काम को लेकर बात करें तो शाहरुख खान अगली बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में दिखाई देंगे. अजय देवगन रेड में और टाइगर श्रॉफ बागी 4 में नजर आएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan, Ajay Devgn, Tiger Shroff
गुटखा प्रमोशन मामले में फंसे Shah Rukh Khan, Ajay Devgn और Tiger Shroff, मिला लीगल नोटिस