बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में दे चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स को क्रिडिट दिया है. आजमी के मुताबिक कास्टिंग डायरेक्टरों ने फिल्मों में ऑथेंटिक और डायवर्स चेहरों को पेश करके पुरानी परंपरा को खत्म किया है और नए चेहरों को मौका दिया. उन्होंने ये कमेंट अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) के ट्रेलर लॉन्च पर दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान पब्लिकली अपनी को-स्टार ज्योतिका (Jyotika) से माफी मांगी है, जो सीरीज में अहम रोल अदा कर रही हैं. 

मुंबई में एक ग्रैंज कार्यक्रम में डब्बा कार्टल का ट्रेलर लॉन्च किया गया. शबाना और निर्माताओं समेत पूरी कास्ट मेहबूब स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल थी. मीडिया के साथ बातचीत के दौरान एक शबाना ने एक हैरान करने वाली घटना का जिक्र किया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने ज्योतिका समेत दो कलाकारों को शो से निकालने की कोशिश की थी. 

ज्योतिका को रिप्लेस करना चाहती थीं शबाना

शबाना ने कहा, '' मुझे एक कन्फेशन करना है. इस शो में दो एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मैं हटाना चाहती थी, एक ज्योतिका है, वह यह नहीं जानती हैं, लेकिन मैं वाकई में उसे बाहर करना चाहती थी और किसी और को कास्ट करना चाहती थी. मैंने उनसे(फरहान और शिबानी) यहां तक कहा कि किसी और को कास्ट करते हैं. जब मीडिया ने डायरेक्टर हितेश भाटिया से सभी कलाकारों को एक साथ लाने के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. सीरीज में गजराज राव, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, साई ताम्हणकर, जिशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे और भूपेंद्र सिंह जादावत समेत कई कलाकार हैं. 

शबाना ने मांगी माफी

शबाना ने इस दौरान कान भी पकड़े और ज्योतिका से सॉरी कहा, जिसने तुरंत सम्मान दिखाते हुए उनके पैर छू लिए. शबाना ने ज्योति को रिप्लेस नहीं करने के लिए टीम की सराहना की और स्वीकार किया उन पर शक करना उनकी अपनी गलती थी और साथ काम करने के मौके के लिए वह आभारी हैं. 

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

डब्बा कार्टेल को लेकर बात करें तो यह सीरीज उन आम महिलाओं की कहानी है जो एक डब्बा सेवा चलाती हैं जो गुप्त रूप से पूरे मुंबई में ड्रग्स पहुंचाती हैं. थ्रिलर सीरीज का प्रीमियर 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shabana Azmi Said Sorry to Her Dabba Cartel Co Star Jyotika By Holding Ears Know Why
Short Title
Shabana Azmi ने कान पकड़कर मांगी Jyotika से माफी, जानें क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shabana Azmi, Jyotika
Caption

Shabana Azmi, Jyotika

Date updated
Date published
Home Title

Shabana Azmi ने कान पकड़कर मांगी Jyotika से माफी, जानें क्या है वजह

Word Count
417
Author Type
Author