डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) एक जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) में नजर आईं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह अपनी सदाबहार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब दिग्गज एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था. ऐसा कब और क्यों हुआ था इस बार में शबाना ने खुलकर बात की है. आइए क्या है पूरा मामला.
शबाना आजमी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक ऐसे दौर को याद किया, जब वो एक्टिंग छोड़ने के बारे में सोचने लगी थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब डांस कोरियोग्राफर कमल मास्टर ने उन्हें 1977 की फिल्म 'परवरिश' में जूनियर आर्टिस्ट के सामने बेइज्जत किया था तो वो एक्टिंग छोड़ने के बारे में सोचने लगी थीं.
एक्ट्रेस ने इस किस्से को याद कर कहा कि जब भी डांस की बात आती थी तो वो बहुत घबरा जाती थी इसलिए उन्होंने कमल मास्टर से शूटिंग से पहले उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए कहा था. हालांकि, कमल मास्टर ने शबाना से कहा कि उन्हें रिहर्सल की कोई जरूरत नहीं है और उन्हें सिर्फ ताली बजाना है. लेकिन बाद में शबाना को पता चला कि उन्हें पूरा डांस करना पड़ेगा. ये बात सुनकर वो काफी डर गईं क्योंकि उन्हें नीतू सिंह के डांस करना था, जो काफी अच्छा डांस करती थीं.
ये भी पढ़ें: Shabana Azmi: पर्दे पर लेस्बियन का रोल निभा चुकी हैं शबाना, लिप लॉक सीन पर मच गया था बवाल
शबाना ने बताया कि डांस स्टेप्स बहुत कठिन थे और उन्होंने कहा कि क्या वो इसमें थोड़े बदलाव कर सकते हैं, सेट पर बहुत सारे जूनियर आर्टिस्ट थे. इसपर कोरियोग्राफर ने कहा, 'ठीक है, लाइटें बंद हैं. अब शबाना जी कमल डांस मास्टर को सिखाने जा रही हैं कि क्या स्टेप्स करने हैं.'
एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके लिए काफी अपमानजनक था और वो नंगे पैर ही सेट से भाग गईं. उन्होंने जो कपड़े पहने थे, उसी में बाहर निकल गईं. वो रोते हुए कहने लगीं 'मैं अब किसी फिल्म में काम नहीं करूंगी'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस फिल्म के सेट पर सरेआम हुई थी शबाना आजमी की बेइज्जत, एक्टिंग छोड़ने का बना चुकी थीं मन