डीएनए हिंदी: फिल्म स्टार्स जितनी भी हिट फिल्में क्यों ना बना लें, उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग स्टारडम बरकरार रखने में उनकी मदद करती है. ऐसे में लगभग हर सेलेब अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और सीक्रेटली ही सही लेकिन सभी के बीच फॉलोवर्स को लेकर जंग चलती रहती है. वहीं, हाल ही में एक ऐसी ही फीमेल सेलेब्रिटी ने फॉलोवर्स (Female With Most Instagram Fan Following) के मामले में इतिहास रच दिया है. ये हसीना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली फीमेल सेलेब बन चुकी हैं. इसे लेकर सेलिना गोमेज (Selena Gomez) और काइली जेनर (Kylie Jenner) के बीच तगड़ी टक्कर हुई.
दरअसल, गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में बताया गया है कि हाल ही में एक मशहूर इंटरनेशनल फीमेल सेलेब्रिटी ने सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आप भी जानने के लिए बेताब है तो बता दें कि ये कारनामा एक्ट्रेस और सिंगर सेलिना गोमेज ने कर दिखाया है. सेलिना ने इस मामले में काइली जेनर को पछाड़ा है और इंस्टाग्राम पर रिकॉर्डतोड़ फॉलोवर्स बटोरे हैं. यहां देखें ऑफिशियल ऐलान-
ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में नशा देकर एक बुजुर्ग आदमी ने किया था इस एक्ट्रेस का रेप, सालों बाद बताई आपबीती
पोस्ट में बताया गया है कि सेलिना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग के मामले में काइली जेनर को पछाड़ दिया है. दिसंबर 2021 में अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी काइली ने 290,683,268 फॉलोवर्स के साथ सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग हासिल करने वाली फीमेल सेलेब्रिटी का खिताब हासिल किया था लेकिन 23 फरवरी 2023 में उन्हें सेलिना गोमेज ने पछाड़ दिया है और उनके पास धमाकेदार 381,580,525 हैं.
ये भी पढ़ें- Actress Beauty Secrets: सुबह उठकर कभी मुंह नहीं धोती ये फेमस एक्ट्रेस, वजह जान चकरा जाएगा दिमाग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Instagram Followers के लिए भिड़ीं Selena Gomez Kylie Jenner, जानें किसने तोड़ा दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड