डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन(Katik Aaryan) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा(Satyaprem Ki Katha) आज यानी 29 को बकरीद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कियारा और कार्तिक दूसरी बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म भूल भुलैया 2 में दिखाई दिए थे. दोनों की जोड़ी ने इस फिल्म में जमकर धमाल मचाया था. भूल भूलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे और जमकर कमाई की थी. वहीं, 28 तारीख सत्यप्रेम की कथा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान की बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. 

सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले तैयार की गई है. वहीं, फिल्म की रिलीज के बाद से इसकी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को लेकर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा है- सत्यप्रेम की कथा के बारे में बहुत अच्छी बातें सुन रहा हूं. आपको एक और सुपर सक्सेस ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं साजिद भाई. पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं. 

दर्शकों ने की तारीफ

सुनील शेट्टी के अलावा दर्शक भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- सत्यप्रेम की कथा देखी.  एक प्यारी प्रेम कहानी जिसका दिल सही जगह पर है. साथ ही कियारा कितनी स्टनिंग लग रही है और जाहिर है कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई. मज्जा आवी गई. वहीं, दर्शक फिल्म की कहानी से खुद को रिलेट करते हुए भी नजर आ रहे  हैं. इस यूजर ने लिखा- यह इंटरवल चल रहा है, फिल्म की शुरुआत कॉमेडी सीन, खूबसूरत रंग, शानदार म्यूजिक और गीतों के साथ हुई. कार्तिक और कियारा ने धमाकेदार शुरुआत की, इसके अलावा इंटरवल से पहले एक ट्विस्ट है जो जोर के झटके जैसा है. 

ये भी पढ़ें- Satyaprem Ki Katha: वर्जिन Kartik Aaryan की शादी में है बड़ा झोल, ट्रेलर में Kiara Advani के इस डायलॉग ने खोला राज

Watched #SatyaPremKiKatha! An endearing love story that has its heart in the right place. Also how stunning does Kiara look?! ❤️ And obviously loved @TheAaryanKartik @advani_kiara’s chemistry! Majja aavi gayi 😀 pic.twitter.com/i3ncVfYVaN

कुछ को लगी बकवास

जहां कुछ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ लोग इसे बकवास बता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना कि फिल्म की कहानी में कोई खास दम नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Satyaprem Ki Katha की एक्ट्रेस Kiara Advani के लिए Kartik Aaryan ने भरी महफिल में किया कुछ ऐसा, जीता लोगों का दिल

जानें क्या है फिल्म की कहानी

जैसा कि कार्तिक कियारा की सत्यप्रेम की कहानी रिलीज हो चुकी है. तो आइये जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी. फिल्म की कहानी सत्यप्रेम उर्फ ​​सत्तू एक नासमझ, नेक दिल, लगभग तीस की उम्र के करीब एक अच्छे लड़के की कहानी है जो कि शादी को लेकर बेहद उतावला होता है. इसके साथ ही कथा एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी होती है, जिसके बारे में सत्यप्रेम जानता है कि वह उसकी पहुंच से काफी दूर है. हालांकि कहानी में ट्विस्ट आता है और कथा के माता पिता सत्यप्रेम के घर आते हैं, सत्तू से शादी के लिए हाथ मांगते हैं. यही से कथा को अपना प्यार साबित करने के लिए सत्तू पूरी कोशिश शुरू कर देता है और उसके बाद वह अपनी शादी को बनाए रखने के लिए अच्छे पति के तौर पर खुद को साबित करता है. फिल्म का पहला हाफ काफी मजेदार है, तो वहीं, दूसरा हाफ काफी भावुक कर देने वाला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Satyaprem Ki Katha Twitter Review Of Kartik Aaryan Kiara Advani Fans Love Chemistry In Sajid Nadiadwala film
Short Title
Satyaprem Ki Katha Review: किसी ने कहा बकवास तो किसी को लगा जोर का झटका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Satyaprem Ki Katha
Caption

Satyaprem Ki Katha: सत्यप्रेम की कथा

Date updated
Date published
Home Title

Satyaprem Ki Katha Review: किसी ने कहा बकवास तो किसी को लगा जोर का झटका, कुछ ऐसी रही Kartik Aaryan Kiara Advani की फिल्म