डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी(kiara Advani) बॉलीवुड की नई सुपरहिट जोड़ी बनकर उभरे हैं. कार्तिक-कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा(Satyaprem Ki Katha ) हाल ही में 29 जून को ईद के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म ने दर्शकों को अपनी कहानी से बांध लिया है, जिसके चलते दर्शक थिएटर तक सत्यप्रेम की कथा को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, फिल्म ने वीकेंड पर बेहतरीन उछाल दर्ज किया है, आइये जानते हैं रविवार के दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.
पहले दूसरे दिन की इतनी कमाई
फिल्म जैसा कि ईद के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म ने ईद के चलते अच्छी कमाई की थी. सत्यप्रेम की कथा ने अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ की कमाई की थी. जो की कार्तिक आर्यन की बेहतरीन ओपनिंग वाली तीसरी फिल्म है. कार्तिक कियारा की मौजिकल केमिस्ट्री ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है. हालांकि रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी की शुक्रवार को 2.25 करोड़ की गिरावट दर्ज की थी, जिसके तहत महज 7 करोड़ की कमाई की थी.
तीसरे दिन आया उछाल
वीकेंड की शुरुआत में सत्यप्रेम की कथा की कमाई में वापस से उछाल देखा गया था. फिल्म ने अपने तीसरे दिन 10.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो कि बाकी के दो दिनों के मुकाबले में काफी बेहतर था. फिल्म ने तीसरे दिन 48 प्रतिशत उछाल दर्ज किया था.
वीकेंड पर की बंपर कमाई
वहीं, फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी की रविवार के दिन और भी बेहतर प्रदर्शन किया. दरअसल, रविवार के दिन फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने कुल मिलाकर अभी तक 38.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
कार्तिक कियारा हुए भावुक
आपको बता दें कि हाल ही में कार्तिक और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस से मिलने के लिए थिएटर पहुंचे हैं और सभी लोग उन्हें देख शॉक्ड हो गए हैं. इसी बीच थिएटर में मौजूद लोगों ने दोनों कलाकारों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है, जिसे देख कियारा आडवाणी काफी भावुक नजर आई हैं.
इन कलाकारों ने किया अभिनय
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद दूसरी बार एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. फिल्म में कार्तिक कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 4: संडे के दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई रही Kartik-Kiara की फिल्म, वीकेंड पर किया बंपर कलेक्शन