डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा(SatyaPrem Ki Katha) 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज बकरीद के मौके पर की गई थी. सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसे एक अनोखे तरीके से दिखाया गया है. फिल्म को अभी तक अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. वहीं, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है, आइये जानते हैं इस बारे में.
'सत्यप्रेम की कथा' ने सिनेमाघरों को फिर से दर्शकों से भर दिया है और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए भी यह एक अच्छी शुरुआत साबित हुई है. इस फिल्म की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में यकीनन दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है. फिल्म ने बेहतरीन शुरुआत के साथ अपने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की है. इस कलेक्शन के साथ फिल्म को कई बड़ी फिल्मों की तुलना में अच्छी ओपनिंग मिली है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बुक कर ली है.
फिल्म को लेकर किया धन्यवाद
वहीं साजिद नाडियाडवाला के ग्रैंडसन ने भी अपने ट्विटर पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है और सभी को फिल्म को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है.
Thank you for all the love! We are filled with gratitude in our hearts! 🤍✨#SatyPremKiKatha IN CINEMAS NOW!
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 30, 2023
Book your tickets 🎟️https://t.co/BEDwYM0Z7e #SajidNadiadwala #SatyaPremKiKatha @TheAaryanKartik @advani_kiara @sameervidwans @shareenmantri @kishorarora19… pic.twitter.com/lLvQj5pTxM
ये भी पढ़ें- Satyaprem Ki Katha की एक्ट्रेस Kiara Advani के लिए Kartik Aaryan ने भरी महफिल में किया कुछ ऐसा, जीता लोगों का दिल
ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं. इससे पहले भी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी.
कई कलाकारों ने किया अभिनय
फिल्म में कार्तिक आर्यन ने सत्यप्रेम का रोल अदा किया था, तो वहीं, कियारा आडवाणी ने कथा कपाड़िया का किरदार निभाया था. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान ने किया है. कार्तिक और कियारा के अलावा फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया समेत कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले तैयार की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: Kartik-Kiara की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट, ओपनिंग डे पर किया इतने करोड़ का कलेक्शन