डीएनए हिंदी: Satish Kaushik Birthday: दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Passed Away) अब हमारे बीच नहीं हैं. इसी साल 9 मार्च को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. आज अगर वो जीवित होते तो अपना 67वां बर्थडे मना रहे होते. सतीश कौशिक के यूं अचानक चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनका परिवार सदमे में है. सालों से अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सतीश कौशिक को क्या मालूम था कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) उनकी आखिरी फिल्म होगी. इस मूवी में वो अहम किरदार (Satish Kaushik Last film) में नजर आने वाली हैं.

पिछले साल कंगना रनौत ने सतीश कौशिक का 'इमरजेंसी' मूवी से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. इस फिल्म में वो रक्षा मंत्री जगजीवन राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. जगजीवन राम भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे जिन्हें लोग बाबूजी भी कहते थे. इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. कंगना रनौत और सतीश कौशिक के अलावा फिल्म में मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, अनुपम खेर, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं. 

मौत के बाद रिलीज हुई ये फिल्म

सतीश कौशिक की मौत के कुछ ही दिन बाद यानी 17 मार्च को Disney+ Hotstar पर पॉप कौन रिलीज हुई. इस फिल्म में सतीश के अलावा सौरभ शुक्ला, जॉनी लिवर, राजपाल यादव, चंकी पांडे, कुनाल खेमू, जैमी लिवर, नुपूर सैनन जैसे कलाकार नजर आए. पॉप कौन की कहानी अपने असली पिता की खोज में भटक रहे कुणाल खेमू के इर्द-गिर्द घूमती है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता', Satish Kaushik के मैनेजर ने बताए उनके आखिरी शब्द, दिल तोड़ देंगी एक्टर की ये बातें

सतीश की मौत के बाद कैसा है पत्नी और बेटी का हाल

सतीश कौशिक अपने पीछे पत्नी और 11 साल की बेटी छोड़ गए हैं. निधन के बाद उनका परिवार सदमे में है. हालांकि सतीश कौशिक अपने पीछे करीब 40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी छोड़ गए हैं. अब उनकी इस संपत्ति के हकदार उनकी पत्नी और बेटी हैं.

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik को कार में आया था Heart Attack, जानें मौत से पहले उस रात क्या हुआ?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Satish Kaushik Birthday last film Kangana Ranaut film emergency actor played jagjiwan ram role memorable movie
Short Title
Satish Kaushik Birthday: इस फिल्म से आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे सतीश कौशिक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Satish Kaushik Last Words
Caption

Satish Kaushik Last Words: सतीश कौशिक 

Date updated
Date published
Home Title

Satish Kaushik Birthday: इस फिल्म से आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे सतीश कौशिक, निभाएंगे अहम किरदार