डीएनए हिंदी: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कम समय में बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बना लिया है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सोशल मीडिया (Sara Ali Khan Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सारा आए दिन अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सारा एक बार फिर से अपने एक और पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस हाल ही में केदारनाथ (Sara Ali Khan Kedarnath) पहुंचीं जहां की कुछ फोटोज उन्होंने शेयर की. एक्ट्रेस ने इसके साथ एक खूबसूरत नोट भी लिखा. साथ ही उनकी फोटो देख लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई.
सारा अली खान अक्सर कहीं ना कहीं ट्रैवल करती रहती हैं जिसकी फोटो वो फैंस के साथ साझा करना नहीं भूलती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस केदारनाथ में हैं. ये वही जगह है जहां से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. जी हां, सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी पहली फिल्म केदारनाथ ही थी और इसके काफी हिस्से की शूटिंग वहीं पर हुई थी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि वो भगवान शिव की कितनी आभारी हैं.
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan: लग्जरी गाड़ी छोड़ मेट्रो में सफर करती दिखीं Saif Ali Khan की लाडली, बोलीं 'मुंबई मेरी जान'
साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से सारा ने फिल्मों में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा 'पहली बार जब मैं इस जगह पर आई तब मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था, आज मैं इनके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती. धन्यवाद केदारनाथ बाबा मैं जो आज हूं. मुझे वो बनाने के लिए.'
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan: पूल में अनजान शख्स के साथ नजर आईं सारा, फोटो देख फैंस ने पूछ लिए ऐसे ऐसे सवाल
एक्ट्रेस के फैंस उनके पोस्ट पर काफी कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने उनके 'केदारनाथ' के को-स्टार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया. एक ने कमेंट में लिखा, 'सुशांत की याद आएगी ये पोस्ट देख कर'. एक और ने लिखा 'रियली मिस सुशांत सिंह राजपूत.'
इन फिल्मों में नजर आएंगी Sara Ali Khan
सारा लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. इसके साथ ही वो फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' और होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में भी दिखने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sara Ali Khan पहुंची केदारनाथ, फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद