संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैंवह फिल्म बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और मां नरगिस दत्त (Nargis Dutt), दोनों ही बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक रहे हैं. संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म रॉकी से की थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. संजय ने अभी तक के अपने फिल्म करियर में 135 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इतने वक्त में उनके दुनिया भर में लाखों फैंस बन गए है. संजय दत्त की सबसे ज्यादा महिला फैंस हैं. वहीं, आज हम एक्टर से जुड़े एक ऐसे ही किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं कि उनकी एक महिला फैन ने अपनी करोड़ों की संपत्ति एक्टर के नाम कर दी थी. जिससे वह हैरान रह गए थे. 

दरअसल, यह साल 2018 की बात है, जब संजय दत्त के पास पुलिस ने उनकी दीवानी फैन निशा पाटिल को लेकर फोन किया. निशा के निधन के एक दिन बाद संजय दत्त को इस बात की जानकारी दी गई कि उनकी इस फैन ने उनके लिए 72 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई हैं. निशा ने बैंकों को भी लिखा था कि उनका सब कुछ संजय दत्त को ट्रांसफर कर दिया जाए. इस खबर को जानकर संजय बहुत ज्यादा हैरान रह गए थे.

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद इन सेलेब्स को देनी पड़ी करोड़ों की एलिमनी 

एक्टर ने फैन की संपत्ति पर नहीं किया दावा

एक्टर के वकील ने इस मामले में पुष्टि की कि एक्टर का 72 करोड़ की संपत्ति पर दावा करने का कोई इरादा नहीं था, क्योंकि वह निशा पाटिल को कभी नहीं जानते थे. संजय ने खुद ही बताया था कि वह स्थिति से बहुत ज्यादा हैरान थे और उन्हें फैन का प्यार देख अच्छा भी लगा, लेकिन वह इस पर चर्चा करना पसंद नहीं करते थे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका उनके साथ पर्सनल तौर पर कोई लेना देना नहीं था. 

साउथ फिल्मों में संजय आजमा रहे हाथ

बता दें कि संजय दत्त ने बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साउथ की सबसे बड़ी सफल फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और 2024 की हिट फिल्म लियो में थलपति विजय संग काम किया है. इसके अलावा वह अपने शानदार विलेन के लिए भी अब ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. एक्टर फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं. एक्टर एक व्हिस्की ब्रांड भी चलाते हैं.

यह भी पढ़ें- Son Of Sardar 2 से भी कटा Sanjay Dutt का पत्ता, गिरफ्तारी से जुड़ा है पूरा मामला

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं संजय दत्त

संजय दत्त रिपोर्ट्स के मुताबिक 295 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. वह एक फिल्म के लिए 8 से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं और उनके पास कई बाइक भी हैं. साथ ही उनकी मुंबई और दुबई में प्रॉपर्टी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sanjay Dutt Biggest Fan Nisha Patil Who Left 72 Crore Rupees Property For Actor
Short Title
Sanjay Dutt की वो गुमनाम फैन जो एक्टर के लिए छोड़ गई थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjay Dutt संजय दत्त
Caption

Sanjay Dutt संजय दत्त

Date updated
Date published
Home Title

Sanjay Dutt की वो गुमनाम फैन जो एक्टर के लिए छोड़ गई थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी

Word Count
526
Author Type
Author