डीएनए हिंदी: अंतरराष्ट्रीय पहलवान और एक्टर संग्राम सिंह (Sangram Singh) इन दिनों सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 7 से लेकर कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुके संग्राम सिंह 6 साल बाद कुश्ती में वापसी करने जा रहे हैं. 24 फरवरी 2024 को दुबई में होने वाली दुबई प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में वो हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ उसी महीने उनकी फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में रेसलर काफी एक्साइटेड हैं और नर्वस भी. DNA हिंदी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपने पहले प्यार कुश्ती और अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की है.

कई बार देश का नाम रोशन कर चुके संग्राम सिंह इन दिनों प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप को लेकर सुर्खियो में हैं. वहीं वो फिल्म 'उड़ान जिंदगी की' को लेकर भी लाइमलाइट में हैं. इस फिल्म में पिता-पुत्र का रिश्ते दिखाया है. इंटरव्यू में संग्राम ने बताया कि कुश्ती उनका पहला प्यार है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना भी उन्हें काफी पसंद है.

वहीं संग्राम सिंह के लिए हरियाणा के गांव से मुंबई तक का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. साथ ही बताया कि वो रेसलिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े रहेंगे और अपने काम से नौजवानों को प्रेरणा देंगे. संग्राम का कहना है कि वो ऐसी फिल्मों को करना पसंद करेंगे जो समाज में एक अच्छा मेसेज दें. उनका कहना है कि वो यूथ को इंस्पायर करना चाहते हैं. 

फिल्म उड़ान जिंदगी की है काफी खास

संग्राम सिंह ने बताया कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग उनके होमटाउन में हुई है. रोहतक के मदीना गांव में जन्मे और पले बढ़े रेसलर ने बताया कि इसी गांव में उनकी फिल्म की शूटिंग हुई और वो इसे लेकर काफी खुश हैं.  

श्याम बेनेगल की फिल्म में आने वाले थे नजर 

संग्राम सिंह ने बताया कि वो इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के साथ फिल्म कर रहे थे. तीन साल तक उन्होंने इसपर काम किया. इसको लेकर काफी जी तोड़ महनत की, अपना वजन कम किया पर बात नहीं बन पाई. हालांकि उनको इस बात का मलाल नहीं है. उन्होंने श्याम बेनेगल से बहुत कुछ सीखा है. 
   
कोल्ड ड्रिंक के करोड़ों के ऐड को किया रिजेक्ट

संग्राम ने सालों पहले एक कोल्ड ड्रिंग के ऐड का करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया था. इसके लिए उन्हें 2.5 करोड़ मिलने वाले थे पर उन्हों इसको करने की हामी नहीं भरी. रेसलर का कहना है कि ये अनहेल्दी खाना और ड्रिंक को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं. वो कभी भी तंबाकू, गुटका और सिगरेट जैसी हानिकारण जीचों को सपोर्ट नहीं करेंगे. उनका मानना है कि जो लोग उनको देख सीखते हैं और वो कुछ गलत मेसेज नहीं देना चाहते हैं.

शादी के एक साल बाद ऐसी है जिंदगी

एक्ट्रेस पायल रोहतगी से शादी के बाद एक्टर की जिंदगी काफी पलट गई है. उन्होंने बताया कि वो और पायल कई मामलों में काफी अलग हैं. हालांकि यही उन्हें एक साथ बांधकर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा 'पायल जी से मेरी दुनिया शुरू होती है और उन्हीं पर खत्म होती है. ' रेसलर ने शादी को एक खूबसूरत अनुभव बताया है. साथ ही बताया कि पायल उनकी हर जरूरत का ख्याल रखती हैं.

हार गए थे अपना पहला दंगल

संग्राम ने बताया कि उन्होंने सबसे पहला दंगल छोटी उम्र में खेला था वो भी सिर्फ एक रुपये का ईनाम था. इस दंगल में वो हार गए थे और उन्हें शरीर में काफी चोट आई थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने पूरी रात गर्म तवे से सिकाई की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sangram Singh pro wrestling championship dubai 2024 film udaan jindagi ki wife payal rohatgi exclusive
Short Title
रेसलिंग में वापसी के बाद Sangram Singh छोड़ रहे हैं एक्टिंग?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Sangram Singh
Caption

 Sangram Singh

Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: रेसलिंग में वापसी के बाद क्या है Sangram Singh का एक्टिंग प्लान? अर्जुन अवॉर्ड विनर ने किया खुलासा

Word Count
612