रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है. हालांकि फिल्म अपने कई बोल्ड सीन और हिंसा के चलते चर्चा में बनी थी. एनिमल में काफी ज्यादा वायलेंस दिखाया गया था जिसको लेकर इसे काफी क्रिटिसाइज किया गया है. लोगों का मानना था कि इसके जरिए हिंसा को ग्लोरिफाई किया जा रहा है. वहीं विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने भी संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga ) की फिल्म एनिमल की आलोचना की थी. अब संदीप ने उनके इस हमले का जवाब दिया है.

फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने कोमल नाहटा से बातचीत में एनिमल फिल्म को लेकर बात की. संदीप ने कहा कि लोग सामाजिक मुद्दों पर बात नहीं करते हैं, लेकिन एनिमल के बारे में विस्तार से बात कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने आईएएस अधिकारी विकास दिव्यकीर्ति के बारे में बात की जिन्होंने एनिमल फिल्म पर हमला बोले था. उन्होंने कहा 'एक आईएएस अधिकारी हैं. एक बहुत ही सीरियस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, एनिमल जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए.'

 उन्होंने आगे कहा 'जिस तरह से उन्होंने बात की, जिस तरह से उन्होंने कहा, यह सचमुच ऐसा था कि मुझे लगा कि कुछ क्राइण किया मैंने. एक तरफ 12वीं फेल जैसी फिल्में बनती हैं और दूसरी तरफ एनिमल जैसी फिल्में जो समाज को पीछे लेके जा रहा हैं.

'ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने Animal में हद से ज्यादा वायलेंस पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

फिल्ममेकर ने कहा 'मुझे लगता है कि, वह एक आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने वो बनने के लिए पढ़ाई की है.  आप 1500 किताबें पढ़ेंगे आप आईएएस पास कर सकते हैं. मैं आपको लिखकर दूंगा ऐसा कोई कोर्स नहीं है, ऐसा कोई टीजर नहीं है जो आपको फिल्ममेकर और लेखक बना सके.'

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी गदर, तोड़ सकती हैं बाहुबली-RRR का रिकॉर्ड

बीते दिनों एक इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा था कि उनका मानना ​​है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म का निर्माण कभी नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने एनिमल को फूहड़ और बदतमीज बताया है. उन्होंने कहा किएनिमल जैसी फिल्म हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Sandeep Reddy Vanga says becoming IAS is easier than filmmaking reacts Vikas Divyakirti Animal criticism movies like this make society regressive
Short Title
'फिल्ममेकर बनने से ज्यादा आसान है IAS बनना'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sandeep Reddy Vanga, Vikas Divyakirti
Caption

Sandeep Reddy Vanga, Vikas Divyakirti

Date updated
Date published
Home Title

'फिल्ममेकर बनने से ज्यादा आसान है IAS बनना', Animal के डायरेक्टर ने विकास दिव्यकीर्ति को दिया ऐसा जवाब

Word Count
383
Author Type
Author