बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ चुकी पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े सभी अपडेट इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं, सना खान अपने दूसरे बच्चे से प्रेग्नेंट थीं और अब उन्होंने अपने दोबारा मां बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है.
दरअसल, सोमवार को सना खान ने और उनके पति अनस सैय्यद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर अपने दूसरे बेटे के होने की घोषणा की है. सना ने 5 जनवरी 2025 को एक बेटे को जन्म दिया है. सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक मैसेज लिखा था-'' हम अपने छोटे राजकुमार के आने की खूबसूरत खबर शेयर करते हुए बहुत खुश हैं. हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए अल्हम्दुलिल्लाह. हमारे पास जो कुछ भी था उसके लिए अल्हम्दुलिल्लाह. यह एक लड़का है, खुशी से भरा हुआ. बड़े भाई तारिक जमील अपने छोटे भाई का स्वागत करते हैं, जिसका जन्म 5 जनवरी 2025 को हुआ है.
सना ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट के साथ सना ने कैप्शन में लिखा, '' अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है. वक्त आने पर अल्लाह उसके अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स.
यह भी पढ़ें- Sana Khan के घर में फिर से गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार मां बनने वाली हैं पूर्व एक्ट्रेस
फैंस ने दी बधाई
इस पोस्ट के बाद सना के फैंस ने उन्हें बधाई दी है. इस पोस्ट पर अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी रिएक्शन दिया है और उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह.
यह भी पढ़ें- Rubina Dilaik के आगे Sana Khan ने खोले अपने राज, बताया क्यों चुना धर्म का रास्ता
2020 में की थी सना ने शादी
आपको बता दें कि सना खान बिग बॉस 6 में नजर आ चुकी हैं और इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म जय हो में भी दिखाई दी थीं. उन्होंने साल 2020 में अनस खान से शादी करने से पहले अपना बॉलीवुड करियर छोड़ दिया था. उसके बाद कपल ने 2023 में अपने पहले बेटे तारिक जमील का स्वागत किया था और अपने पहले बच्चे के नौ महीने बाद वह दोबारा प्रेग्नेंट हुई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sana Khan-Anas Saiyad फिर बने पेरेंट्स, शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की खुशी