यूट्यूबर और स्टेंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got latent) को लेकर विवाद में चल रहे हैं. बीते दिनों उनके एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया जमकर आलोचना भी हुई थी. इन विवादों के चलते दोनों के करियर पर गहरा असर पड़ रहा है. वहीं इस विवाद के कारण अब समय रैना ने अपने इंडिया टूर को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल, समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर एक जानकारी दी है कि वह अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' हेलो दोस्तों मैं अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. बता दें कि समय इन दिनों कनाडा में हैं वो वहां अपने कॉमेडी टूर के लिए गए हुए हैं. बता दें कि इंडिया टूर से पहले उनका दिल्ली में भी एक शो होने वाला था, लेकिन उसे भी कैंसिल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Samay Raina के चाहने वालों को लगा झटका, बुकिंग फुल होने के बाद भी दिल्ली वाला शो कैंसिल
जानें मामला
बता दें कि बीते दिनों रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में पेरेंट्स सेक्स को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान के बाद शो में मौजूद होस्ट समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी पर FIR दर्ज हुई थी. इस विवाद के बाद समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी भी मांगी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को उनके कमेंट पर फटकार लगाई थी. बता दें कि इस विवाद के कारण समय रैना ने अपने शो के यूट्यूब से सभी वीडियोज डिलीट कर दिए थे.
यह भी पढ़ें- 'टूटा हुआ है', India's Got Latent विवाद के बाद कैसी है Samay Raina की हालत, यूट्यूबर Shwetabh Gangwar ने किया खुलासा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Samay Raina
Indias Got latent विवाद के चलते Samay Raina ने लिया बड़ा फैसला, इंडिया टूर किया रीशिड्यूल