सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) 6 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है. जिसमें सामंथा और वरुण धमाकेदार एक्शन अवतार में दिखे हैं. यह ओटीटी पर काफी ट्रेंड हो रही है और दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है. इन सभी के बीच अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दोनों स्टार का एक मजेदार वीडियो आया है, जिसमें सामंथा ने अपने एक्स के बारे में बात की है.
दरअसल, इस वीडियो में वरुण और सामंथा एक दूसरे से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आते हैं. इस गेम का नाम स्पाइसी रैपिड फायर रखा गया है. वीडियो में सामंथा वरुण से पूछती हैं कि क्या उन्होंने अपने को-स्टार को चेक आउट किया है. सामंथा ने वरुण से सवाल पूछने के बाद खुद ही इसका जवाब दिया और हंसते हुए कहा कि कई बार. यह सुनकर वरुण हंसने लगते हैं और कहते हैं कि आप खुद ही जवाब दे रहे हो.
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने की Hema Committee की तारीफ, तेलंगाना सरकार से की ये रिक्वेस्ट
सामंथा ने एक्स पर लुटाए खूब पैसे
इसके बाद वरुण सामंथा से सवाल करते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जिस पर आने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया और वो आज यूजलेस है. इस सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उन्होंने एक्स को महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. इसके बाद वरुण सामंथा से उसकी कीमत जानने की कोशिश करते हैं. जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं काफी ज्यादा और इसके आगे वह अमाउंट नहीं बताती हैं और बात को टाल देती हैं.
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने एक्स हसबैंड Naga Chaitanya की सगाई के बाद मनाया जश्न? कर दिया ऐसा पोस्ट
सिटाडेल में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि सिटाडेल हनी बनी में सामंथा और वरुण के अलावा केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर और सोहम मजूमदार अहम रोल में नजर आए हैं.
नागा चैतन्या और शोभिता की जल्द होगी शादी
सामंथा की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो एक्ट्रेस ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में कपल का तलाक हो गया था. वहीं अब नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Samantha ने एक्स पर लुटाए थे खूब पैसे, दिया था महंगा गिफ्ट, जिसे अब बताया यूजलेस