4 दिसंबर को नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. यह चैतन्य की दूसरी शादी है, क्योंकि पहले उन्होंने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) संग 2017 में शादी की थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. वहीं, नागा और शोभिता की शादी के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है, जो कि वायरल हो रहा है. 

सामंथा हाल ही में वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में नजर आईं थी. उन्होंने इसी सीरीज से संबंधित एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अमेरिकी डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स की इंस्टाग्राम स्टोरीज का एक स्क्रीनशॉट दोबारा शेयर किया है. राज और डीके की निर्मित सिटाडेल हनी बनी प्रियंका चोपड़ा स्टार अमेरिकी सीरीज सिटाडेल का इंडियन स्पिनऑफ है, जिसे रूसो ब्रदर्स ने निर्मित किया था. एवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम सीरीज पर राज और डीके के साथ फोटो शेयर की थी और लिखा-व्हाट ए जर्नी. अमेजिंग राज एंड डीके के साथ सिटाडेल हनी बनी पर काम करना सम्मान की बात है.

Samantha Ruth Prabhu insta story

यह भी पढ़ें- Samantha ने एक्स पर लुटाए थे खूब पैसे, दिया था महंगा गिफ्ट, जिसे अब बताया यूजलेस

नागा चैतन्य की शादी से पहले सामंथा ने किया था ये पोस्ट

वहीं, नागा चैतन्य और शोभिता की शादी से पहले सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक छोटी लड़की कुश्ती मैच में एक लड़के को पटकती हुई नजर आती है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फाइट लाइक ए गर्ल. कई लोगों ने इसकी वीडियो को उनके एक्स पति की दूसरी शादी के रिएक्शन के रूप में लिया.

यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से सदमे में हैं एक्ट्रेस

तलाक को लेकर सामंथा ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने यह भी बताया कि तलाक के बाद उन्हें 'सेकंड हैंड' और 'इस्तेमाल किया हुआ' कहा गया. गैलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जब एक महिला तलाक से गुजरती है, तो बहुत शर्म और कलंक जुड़ा होता है. मुझे 'सेकंड हैंड, 'इस्तेमाल किया हुआ' और 'बर्बाद जीवन' जैसे बहुत सारे कमेंट्स मिलते हैं. आपको एक ऐसे कोने में धकेल दिया जाता है जहां आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आप फेल हो गए हैं कि एक बार आपकी शादी हो गई थी और अब आप नहीं हैं.  मेरा मानना ​​है कि यह उन परिवारों और लड़कियों के लिए वाकई में ये मुश्किल हो सकता है, जो इससे गुजर रही चुकी हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
samantha Ruth Prabhu First Post Goes Viral After Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Marriage
Short Title
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी के बाद Samantha ने किया पहला पोस्ट, कही
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samantha Ruth Prabhu, Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala
Caption

Samantha Ruth Prabhu, Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala

Date updated
Date published
Home Title

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी के बाद Samantha ने किया पहला पोस्ट, कही ये बात
 

Word Count
478
Author Type
Author