डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) स्टारर फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके साथ ही टाइगर 3 ने अभी तक 400 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में कटरीना सलमान के अलावा इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) विलेन के रोल में नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा(Manish Sharma) ने किया है. वहीं, फिल्म में कटरीना कैफ का टॉवल फाइट सीन काफी चर्चा में रहा है, जिसको लेकर अब एक्ट्रेस के पति यानी की विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी रिएक्ट किया है. 

जैसा कि विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान एक्सप्रेस अड्डा से बात करते हुए विक्की कौशल ने एक्ट्रेस के सबसे चर्चित सीन यानी की टॉवल फाइट को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गया था और हम फिल्म देख रहे थे. जाहिर है कि सीक्वेंस आया, तो सीक्वेंस के बीच में मैं उसकी ओर झुका और कहा मैं आपसे बहस नहीं करना चाहता अब से. मैं नहीं चाहता कि आप मुझे तौलिया पहनकर मारें. मुझे लगा कि जिस तरह से उसने इसे हटाया वह इनक्रेडिबल था. मैंने उससे कहा कि आप शायद बॉलीवुड की सबसे अमेजिंग एक्शन एक्ट्रेस हैं. तो मुझे वाकई में उनके इस हार्ड वर्क पर गर्व है. उन्हें देखना बहुत इंस्पायरिंग है.

ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna के बाद डीपफेक का शिकार हुईं Katrina Kaif, टाइगर 3 के इस वायरल सीन के साथ हुई छेड़छाड़

ससुर ने भी कटरीना की तारीफ

वहीं, बीते दिनों एक्ट्रेस के ससुर ने भी टॉवल फाइटिंग सीन की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कटरीना की जमकर तारीफ की थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस के ससुर ने उन्हें कहा था कि वह उनपर बहुत प्राउड फील करते हैं. एक्ट्रेस अपने ससुर द्वारा की गई तारीफ को सुन काफी खुश थीं.

ये भी पढ़ें- Tiger 3 में बहू का टॉवल सीन देख ससुर शाम कौशल ने यूं किया रिएक्ट, Katrina Kaif ने किया खुलासा

1 दिसंबर को रिलीज होगी सैम बहादुर

वहीं विक्की कौशल के काम को लेकर बात की जाए तो वह जल्द ही सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं. फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार के द्वारा किया गया है. यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह रणबीर कपूर की एनिमल संग बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sam Bahadur Vicky Kaushal React On Tiger 3 Katrina Kaif Towel Fight Scene
Short Title
Katrina Kaif का Tiger 3 में टॉवल फाइट सीन देख डर गए थे Vicky Kaushal
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vicky Kaushal Katrina Kaif
Caption

Vicky Kaushal Katrina Kaif

Date updated
Date published
Home Title

Katrina का टॉवल फाइट सीन देख डर गए थे Vicky, एक्ट्रेस से कही थी ये बात
 

Word Count
443