डीएनए हिंदी: जब से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का ऐलान हुआ है तब से फैंस इस फिल्म की रिलीज का (Sam Bahadur release date) बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) और सान्या मल्होत्रा ​(Sanya Malhotra) ​भी लीड रोल में नजर आएंगी. इसी बीच विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया और सैम बहादुर की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. 

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर आज से 365 दिन बाद यानी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कुछ कुछ दिनों में विक्की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहते थे. कुछ समय पहले फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटो विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी. इसके बाद एक्टर ने फिल्म से जुड़े स्टार्स की फोटो शेयर की थी जिसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और फिल्म के निर्माता भी नजर आए. 

यहां देखें वीडियो: 

आज मेकर्स और एक्टर ने फिल्म से जुड़े एक छोटा से वीडियो को शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. वीडियो में सेना के अधिकारियों की एक बटालियन को सैम बहादुर के लिए रास्ता दिखाते हुए दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने फिल्म Sam Bahadur को लेकर दिया बड़ा अपडेट, फोटो के साथ शेयर किया स्पेशल नोट

कौन हैं Sam Manekshaw

सैम मानेकशॉ देश के सबसे महान फौजी अफसरों में से एक थे. सैम मानेकशॉ का सेना का करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा. वो फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी के लिए की खास तैयारियां, इस तरह से दिन को बनाएंगे यादगार

इन किरदारों में नजर आएगी स्टारकास्ट

फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी. सान्या जहां जनरल मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं फातिमा शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती दिखाई देंगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sam Bahadur Release Date Vicky Kaushal Field Marshal starring Meghna Gulzar film 1 december 2023
Short Title
Sam Bahadur की रिलीज डेट आई सामने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sam Bahadur Release Date फिल्म 'सैम बहादुर'
Caption

Sam Bahadur Release Date फिल्म 'सैम बहादुर'

Date updated
Date published
Home Title

Sam Bahadur की रिलीज डेट आई सामने, फील्ड मार्शल के लुक में जबरदस्त लग रहे विक्की कौशल