डीएनए हिंदी: विक्की कौशल(Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म सैम बहादुर(Sam Bahadur) सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की एनिमल(Animal)भी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों के क्लैश के बाद सैम बहादुर की कमाई पर खासा असर देखने को मिला है. हालांकि सैम बहादुर इसके बाद भी ठीक ठाक कलेक्शन करने में कामयाब रही है. फिल्म को रिलीज हुए जैसे का 18 दिन बीत चुके हैं तो चलिए जानते हैं सैम बहादुर ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में उनके देश को लेकर अपने फर्ज और जुनून के बारे में दिखाया गया है. फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध के बारे में है. इस फिल्म की कमाई की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म ने कुल 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की शुरुआत ठीक ठाक रही थी. वहीं, दूसरे दिन 9 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन 10.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि 18 दिन में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें- Animal: 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणबीर कपूर की फिल्म, बनी साल की चौथी बड़ी हिट
18वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 18वें दिन फिल्म ने महज 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने देश भर में कुल 78.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, विक्की कौशल की ये फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही है. हालांकि सैम बहादुर के साथ रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 800 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, इन कारणों से ठुकरा दी थी फिल्म
इन कलाकारों ने निभाई अहम भूमिका
आपको बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का रोल अदा किया है. इसके साथ ही विक्की कौशल की पत्नी के रोल में सान्या मल्होत्रा नजर आई हैं और फातिमा सना शेख ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.
फिल्म का अब तक का कलेक्शन
Day 1 -6.25 करोड़
Day 2 -9 करोड़
Day 3 -10.3 करोड़
Day 4 -3.5 करोड़
Day 5 - 3.5 करोड़
Day 6- 3.25 करोड़
Day 7- 3 करोड़
Day 8- 3.5 करोड़
Day 9- 6.75 करोड़
Day 10- 7.5 करोड़
Day 11-2.15 करोड़
Day 12 2.45 करोड़
Day 13 2 करोड़
Day 14-1.65 करोड़
Day 15-2.25 करोड़
Day 16- 4.5 करोड़
Day 17-5.25 करोड़
Day 18- 1.65 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल- 78.25 करोड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sam Bahadur : 100 करोड़ के पार हुई सैम बहादुर, जानें अब तक का कलेक्शन