डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत करने वाली ये फिल्म तीसरे दिन धीमी पड़ गई थी. वहीं, इन सबके बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी वाई सिक्योरिटी (Salman Khan Y Security) के साथ दिखाई दे हैं. इस सिक्योरिटी के बीच एक फैन को न जाने क्या धुन सवार हुई कि वो सेल्फी लेने आ गया और उसे जबरदस्त मार पड़ गई. इस फैन को बॉडीगार्ड्स ने दबोच लिया.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. इस दौरान उनके आस पास तगड़ी सिक्योरिटी भी नजर आई. सलमान खान की सिक्योरिटी में लगे बॉडीगार्ड खतरनाक गन्स लेकर चल रहे थे और सलमान की एंट्री किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. पपराजी आगे-आगे चलते हुए सलमना की तस्वीरें और वीडियोज ले रहे थे. इस बीच एक शख्स कहीं से आकर तगड़ी सिक्योरिटी तोड़कर बीच में घुस आया. उसका सलमान के साथ सेल्फी लेने का इरादा रहा होगा लेकिन बॉडीगार्ड्स ने इस क्रेजी फैन को दबोच लिया और धक्का देकर रास्ते से हटा दिया. यहां देखें वायरल हो रहा सलमान का ये वीडियो- ये भी पढ़ें- Tiger 3 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, 9वें दिन फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट
बता दें कि सलमान खान को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई अपनी गैंग के साथ मिलकर सलमान खान को नुकसान पहुंचाने की प्लानिंग कर चुका है. इसी वजह से एक्टर को वाई सिक्योरिटी दी गई है और सलमान जब इस सिक्योरिटी के साथ होते हैं तो उनके साथ सेल्फी लेना तो क्या कोई बात भी नहीं कर सकता है. सलमान हाल ही में गोवा फिल्म फेस्टिवल पर भी इसी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan की Y सिक्योरिटी के बीच में घुसा एक फैन, बॉडीगार्ड्स ने किया बुरा हाल, देखें वीडियो