बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं. उनके दुनिया भर में लाखों फैंस हैं और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, हाल ही में कुछ लोगों ने सलमान खान के नाम पर स्कैम करने की कोशिश की है. जिसके बारे में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर की है और इस फर्जी घोषणा के बारे में एक्टर ने चेतावनी दी है. 

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक बयान जारी किया है और कैप्शन में लिखा- ऑफिशियल नोटिस.यह सूचित किया जाता है कि न तो मिस्टर सलमान खान और न ही उनकी कोई संबंधित कंपनी या टीम 2024 में यूएसए में कोई आने वाला म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मिस्टर खान की परफॉर्मेंस को लेकर कोई भी दावा पूरी तरह से झूठ है.

यह भी पढ़ें- मुंबई लौटे Salman Khan, Malaika के पिता की मौत के बाद की फैमिली से मुलाकात

सलमान ने दी वॉर्निंग

फर्जी आयोजन के खिलाफ चेतावनी देते हुए नोटिस में यह भी कहा गया है कि कृपया ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने वाले किसी भी ईमेल, मैसेज या एड पर भरोसा न करें. धोखाधड़ी के उद्देश्यों के लिए सलमान खान के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सलमान से पंगा लेना इस एक्टर को पड़ा भारी, हिट देने के बाद भी बिगड़ गया करियर

बहन अर्पिता संग एकनाथ के घर पहुंचे थे सलमान

इन सभी के बीच सलमान खान गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए अपनी बहन अर्पिता के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे थे. एकनाथ शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गणेश चतुर्थी समारोह की कई तस्वीरें शेयर की थीं. कुछ तस्वीरों में सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान गणपति पूरा में हिस्सा लेते हुए नजर आई हैं. सलमान ने अपने कैजुअल लुक से सभी का ध्यान खींचा था. 

ईद पर रिलीज होगी सिकंदर

काम को लेकर बात करें तो सलमान खान फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. सिकंदर से सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी फिर से साथ नजर आएगी. इससे पहले दोनों किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगली ईद को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan warns fans about fake concert scam in his name Gave Warning
Short Title
Salman Khan के नाम पर हो रहा स्कैम, दबंग खान ने जारी किया नोटिस, दी वॉर्निंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan
Caption

Salman Khan

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan के नाम पर हो रहा स्कैम, दबंग खान ने जारी किया नोटिस, दी वॉर्निंग

Word Count
427
Author Type
Author