बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बीते लंबे वक्त से सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जहां बीते दिनों धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, सोमवार को एक बार फिर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज मिला था. जो कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बता रहा था. इस पूरे मामले के बाद अब पुलिस ने उस शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, सलमान खान के नाम पर कई बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरे मैसेज मिल चुके है. बीते दिन जिस शख्स ने उनके लिए धमकी भरा मैसेज भेजा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शख्स 35 साल का है और उसका नाम विक्रम है. मुंबई पुलिस के निशानदेही पर कर्नाटक पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस विक्रम को कर्नाटक से लेकर कल मुंबई पहुंचेगी. वहीं, अब मुंबई पुलिस विक्रम से इस मामले में पूछताछ करेगी कि उसने ये धमकी भरा मैसेज क्यों भेजा और उसका क्या मकसद था.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कौन है एलिस कौशिक का बॉयफ्रेंड? सलमान खान ने खोली थी जिसकी पोल

विक्रम ने भेजा था धमकी भरा मैसेज

बता दें कि विक्रम ने सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. उस शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजते हुए लिखा था, '' अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने होंगे. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी एक्टिव है. इस धमकी भरे मैसेज के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई थी और उन्होंने इस मैसेज को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और विक्रम को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- '2 करोड़ दो, नहीं तो...' Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार कर डाली ये मांग

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बढ़ाई गई सलमान की सिक्योरिटी

12 अक्टूबर सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी. वहीं, सलमान खान को बीते दिनों भी जमशेदपुर के एक 24 साल के युवक ने भी धमकी दी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था. 

जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान

काम को लेकर बात करें, सलमान खान लगातार बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा वह फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan Threatened By Unidentified Goon Arrested From Karnataka Lawrence Bishnoi Know Details
Short Title
Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, खुद को बताया था Lawrence Bishnoi का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan
Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, खुद को बताया था Lawrence Bishnoi का भाई

Word Count
474
Author Type
Author