सलमान खान की फिल्म सिंकदर (Salman Khan Sikandar) को लेकर काफी बज है. फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ईद के मौके पर ये दस्तक देने वाली है. एक्टर और मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट को देखकर कहा जा सकता है कि ये हिट होगी. इससे पहले भी सलमान कई सारी हिट फिल्में (Salman Khan Hit Films) दे चुकें हैं पर कुछ ऐसी भी रहीं जो कोई खास कमाल नहीं कर पाईं और फ्लॉप हो गईं. आज हम उनकी एक ऐसी मूवी की बात करेंगे जो सुपर फ्लॉप तो थी ही और उसे देखने के बाद जनता ने इसे महा बकवास का टैग भी दे दिया था. 

हम बात कर रहे हैं 2007 में आई सलमान खान की फिल्म मैरीगोल्ड की जिसे मैरीगोल्ड: एन एडवेंचर इन इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. विलार्ड कैरोल के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म में विदेशी एक्ट्रेस नजर आई थीं. जी हां, इस मूवी में अमेरिकन एक्ट्रेस ऐली लार्टर लीड रोल में थीं. ये मूवी एक अमेरिकी एक्ट्रेस के बारे में है जो भारत से मोहित हो जाती है.

18 साल पहले 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को किसी ने भाव नहीं दिया. सलमान खान के होने पर भी इस फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और ये सुपरफ्लॉप हो गई. यहां तक कि इसका बजट निकालना भी मुश्किल हो गया और ये 2.29 करोड़ पर ही सिमट गई. भारत में तो इसका नेट कलेक्शन करीब 1.27 करोड़ ही रहा.

ये भी पढ़ें: Sikandar की राह का रोड़ा बनेंगी South की ये 2 फिल्में, हिला देंगी Salman Khan का सिंहासन?

2007 में जब ये रिलीज हुई थी तो पहले ही दिन इस फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. ओपनिंग डे पर इसने महज 21 लाख का बिजनेस किया. ये सलमान के स्टारडम के हिसाब से बेहद खराब प्रदर्शन था.

ये भी पढ़ें: Salman-Rashmika का Zohra Jabeen गाना है बांग्लादेशी फिल्म की नकल! पकड़ी गई Sikandar के मेकर्स की चोरी

वैसे वो एक दौरा था ही जब सलमान खान की कोई भी फिल्म नहीं चल पा रही थी. 2000 से लेकर 2008 तक उनकी रिलीज कोई भी फिल्म हिट नहीं रही. हालांकि 2009 में प्रभू देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉन्टेड से सलमान खान का जबरदस्त कमबैक हुआ. उनकी इस फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
salman khan super flop film 2007 marigold starring hollywood actress Ali Larter ahead sikandar trailer release know here
Short Title
18 साल पहले आई थी Salman Khan की ये महा फ्लॉप फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan film Marigold सलमान खान
Caption

Salman Khan film Marigold सलमान खान

Date updated
Date published
Home Title

18 साल पहले आई थी Salman Khan की ये महा फ्लॉप फिल्म, देखने की न करें गलती

Word Count
418
Author Type
Author