बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के रीमेक का चलन काफी सालों से चल रहा है. अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Salman Khan Sikandar) भी एक रीमेक है. जी हां, ऐसे हम नहीं कह रहे बल्कि कई अफवाहें उड़ रही थीं कि ये फिल्म प्रभास की सालार से इंस्पायर है. हालांकि इसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने खुद खुलासा किया है. उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि फिल्म रीमेक नहीं बल्कि ओरिजिनल है.

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के बारे में काफी चर्चा है कि ये प्रशांत नील की प्रभास-स्टारर सालार की याद दिलाती है. अब, निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा है कि ये फिल्म किसी फिल्म की रीमेक नहीं है. मुरुगादॉस ने कहा 'यह पूरी तरह से ओरिजिनल कहानी है. सिकंदर के हर सीन, हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है, जो एक नई कहानी और अनुभव देगा. यह किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक या रूपांतरण नहीं है.'

ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Salman Khan की Sikandar ने कवर किया अपना 80% बजट, जानें कैसे

बीते दिनों सलमान खान स्टारर सिकंदर का टीजर कई बार टलने के बाद रिलीज कर दिया है. ए.आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं टीजर के रिलीज होते ही फैंस इसको जमकर शेयर कर रहे थे. इंटरनेट पर इस क्लिप ने बवाल मचा दिया था.

ये भी पढ़ें: Sikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं, साफ करने आया', फुल स्वैग में नजर आए Salman Khan, चंद मिनटों में इंटरनेट पर छाया वीडियो

तगड़ा है फिल्म का बजट 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर को बड़े बजट में तैयार किया गया है. सिकंदर की कुल लागत 200 करोड़ रुपये पहुंच गई है. ये ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस बेसब्री से सलमान खान को पर्दे पर देखने के लिए बेताबा हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan Sikandar remake of film Vijay Sarka or inspired by Salaar Director AR Murugadoss BREAKS his silence eid release
Short Title
रीमेक है Salman Khan की Sikandar?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Sikandar shooting
Caption

Salman Khan Sikandar shooting

Date updated
Date published
Home Title

रीमेक है Salman Khan की Sikandar? फिल्म के डायरेक्टर ने बता दिया सच

Word Count
344
Author Type
Author