Sikandar Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म Sikandar का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया, लेकिन शुरुआती आंकड़े बहुत खास नहीं रहे. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, Sikandar ने अपने पहले दिन सिर्फ ₹26 करोड़ की कमाई की, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाई. इस ओपनिंग के साथ ही सलमान की यह फिल्म विक्की कौशल की Chhaava से पीछे रह गई, जिसने पहले दिन ₹31 करोड़ कमाए थे. खास बात यह है कि सलमान खान की पिछली फिल्मों ने इससे कहीं बेहतर ओपनिंग की थी. Sultan (2016) ने पहले दिन ₹36.54 करोड़, जबकि Tiger 3 (2023) ने जबरदस्त ₹53.3 करोड़ की ओपनिंग दर्ज की थी.

फीकी पड़ी ईद की रौनक

ईद पर सलमान खान की फिल्मों को जबरदस्त ओपनिंग मिलती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. दर्शकों की प्रतिक्रिया भी मिली-जुली रही. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.95% रही, जो सलमान की स्टार पावर के हिसाब से औसत मानी जा सकती है. हालांकि, शुरुआती आंकड़े भले ही ज्यादा प्रभावशाली न लगे हों, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ सकती है. वीकेंड और छुट्टियों का फायदा इसे मिल सकता है. सलमान के फैन्स को उम्मीद है कि फिल्म धीमी शुरुआत के बावजूद लंबी रेस में टिकी रहेगी.

इस बार बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ जाएंगे?

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या Sikandar आगे चलकर Chhaava को पछाड़ने में कामयाब होती है या नहीं. साथ ही, यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या सलमान खान अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या इस बार बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ जाएंगे.


यह भी पढ़ें: 'गरीबों की Kylie Jenner', फैंस को नहीं भाया Janhvi Kapoor का लेटेस्ट अवतार, रैंप वॉक देख लोगों ने कर दिया ट्रोल


क्या है फिल्म की खासियत?

फिल्म Sikandar की खास बात यह है कि इसे मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने निर्देशित किया है, जो अपनी दमदार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसमें रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में हैं, जो पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से फिल्म को लेकर अच्छी-खासी चर्चा थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर दिखाई नहीं दिया. अब फिल्म की असली परीक्षा आने वाले वीकेंड पर निर्भर करेगी. अगर दर्शकों का प्यार मिला, तो फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
salman khan sikandar had a sluggish eid opening trailing behind chhaava and failing to surpass his own past record bollywood news
Short Title
पहले दिन फीकी रही Sikandar की ईद, Chhaava क्या अपना भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar Box Office Collection
Caption

Sikandar Box Office Collection

Date updated
Date published
Home Title

पहले दिन फीकी रही Sikandar की ईद, Chhaava क्या अपना भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान खान

Word Count
413
Author Type
Author