बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ईद पर अपनी फिल्मों के रिलीज के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर ईद के मौके पर उनकी फिल्म रिलीज होने को तैयार है. जी हां, सिकंदर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है. सलमान ने इंस्टा पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसकी मानें तो ये फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वहीं अब फैंस को इसके ट्रेलर और एडवांस बुकिंग की डेट का इंतजार है.

सलमान खान की सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसका टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ था. ए.आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. टीजर के साथ ही साथ गाने में दोनों की झलक मिल गई थी. अब मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है. ये 30 मार्च यानी संडे को रिलीज होगी.

यहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग 

फिलहाल फिल्म के ट्रेलर और इसकी  एडवांस बुकिंग का इंतजार है. उम्मीद है कि ये 28-29 मार्च से भारत में शुरू होगी. भारत में भले ही अभी एडवांस बुकिंग ओपन होने में समय हो लेकिन USA में ये शुरू हो चुकी है. ई-टाइम्स की मानें तो सिकंदर की अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हुई है.

अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म ने 16,047 डॉलर की कमाई कर ली है, जो 13 लाख 91 हजार 405 रुपये है. फिल्म को विदेश में कुल 504 शोज मिले हैं. 

ये भी पढ़ें: Sikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं, साफ करने आया', फुल स्वैग में नजर आए Salman Khan, चंद मिनटों में इंटरनेट पर छाया वीडियो

5 सालों में ऐसा रहा सलमान की फिल्मों का हाल 

इससे पहले 2023 में सलमान की दो बड़ी फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर-3 रिलीज हुई थीं. दोनों की कमाई ठीक ठाक रही. ऐसे में अब इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

साल 2021 में  सलमान खान स्टारर राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हुई थी. प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म उस साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका थी. ये भी ईद के मौके पर रिलीज हुई पर कमाई नहीं कर पाई. 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 18.33 करोड़ की कमाई कर डाली है.

2021 में सलमान खान की एक और फिल्म आई थी जिसका नाम था अंतिम द फाइनल ट्रुथ जिसने कोई कमाल नहीं किया था. इसने भारत में 39 करोड़ का ही कलेक्शन किया था. ये मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का ऑफिशल रीमेक है. उनके साथ जीजा आयुष शर्मा भी लीड रोल में थे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan Sikandar action packed film release date 30 march advance booking ticket price trailer booking eid factor
Short Title
Sikandar करेगी धमाका या फीका पड़ जाएगा ईद फैक्टर?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar
Caption

Sikandar 

Date updated
Date published
Home Title

Sikandar करेगी धमाका या फीका पड़ जाएगा ईद फैक्टर? 5 सालों में ऐसा रहा सलमान की फिल्मों का हाल

Word Count
503
Author Type
Author