सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी ये मूवी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और इसे जनता का काफी प्यार मिल रहा है. वहीं अब उनकी एक और फिल्म को लेकर खबरें आ रही है. इसमें उनके साथ जिगरी यार और सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) नजर आएंगे. करीब 6 से 7 फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके दोनों स्टार्स अब फिर से बड़े पर्दे पर जलवा दिखाने वाले हैं. फिल्म के टाइटल से लेकर इसकी बाकी जानकारी भी सामने आ चुकी है.
सलमान खान और संजय दत्त करीबी दोस्त हैं और उनके ब्रोमांस की मिसालें दी जाती हैं. दोनों रील के साथ ही रियल लाइफ में भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कई फिल्मों में दोनों साथ काम कर चुके हैं. अब दोनों एक बार फिर पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं. एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि इस फिल्म का नाम 'गंगा राम होने वाला है जोकि एक एक्शन फिल्म है.' कहा ये भी गया है कि ये मूवी सलमान और उनकी SKF टीम द्वारा इन-हाउस बनाई जाएगी.
रिपोर्ट की मानें तो गंगा राम की शूटिंग इसी साल जून या जुलाई के आसपास शुरू होने वाली है. फिल्म को कृष अहीर डायरेक्ट करेंगे. यह बतौर डायरेक्टर उनकी डेब्यू फिल्म है. आपको बता दें कि कृष अहीर पिछले 5 साल में सलमान खान फिल्म्स की कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'सलमान से संजय दत्त तक', जेल की हवा खा चुके हैं ये 9 बॉलीवुड स्टार्स
संजय और सलमान ने ये है जलवा, चल मेरे भाई, और साजन जैसी तमाम फिल्में साथ में की हैं. कभी सलमान की किसी फिल्म में संजय दत्त का कैमियो दिखा तो कभी संजय की किसी मूवी में संजय ने कैमियो किया है. आखिरी बार उन्हें साथ में 2012 में आई सन ऑफ सरदार में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: विवादों में रहे हैं Bollwyood के ये सितारे, खूब झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan Sanjay Dutt
फिर बड़े पर्दे पर दिखेगा Salman Khan और Sanjay Dutt का Bromance, इस फिल्म में आएंगे नजर