डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक फिर एक्टर को जान से मारने की बात कही गई है (Salman Khan Death Threat). हैरानी की बात तो ये है कि इस बार कॉलर ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन मिलाया है. इतना ही नहीं, शख्स ने पुलिस को अपने नाम और पते की जानकारी देते हुए बताया कि वो किस दिन इस घटना को अंजाम देने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सोमवार की रात 9 बजे का है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल कर शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया. कॉलर ने कहा कि वो जोधपुर के गौरक्षक में रहता है और 30 तारीख को सलमान खान की हत्या को अंजाम देने वाला है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan: गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की धमकियों से नहीं डरते भाईजान, कड़ी सुरक्षा पर जताया एतराज
इधर, इस कॉल के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मुंबई पुलिस ने बिना वक्त गवाए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, कॉलर तक पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
हालांकि, आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी एक्टर के नाम कई ऐसे धमकी भरे कॉल और ईमेल आ चुके हैं. बीते कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को मारकर गुंडा बनने की बात कही थी. गैंगस्टर का कहना था कि वो बहुत जल्द इस घटना को अंजाम देने वाला है. इसी कड़ी में सलमान खान की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है. पुलिस इस पूरे मामले में ढिलाई बरतने के बिल्कुल मूड में नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan को मार देंगे', Salman Khan को लेकर फूटा लॉरेंस बिश्ननोई का गुस्सा, बताया क्यों है खफा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने हमले की तारीख भी बता दी