डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के दो गाने तो पहले ही रिलीज हो चुका है. वहीं, सलमान और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म का एक नया गाना बथुकम्मा (Bathukamma) रिलीज हो गया है. इस गाने में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) की पहली झलक देखने को मिल रही है. इस गाने में साउथ का एक बहुत बड़ा फेस्टिवल दर्शाया गया है, जिस पर फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं.
सलमान खान और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरा गाना 'बथुकम्मा' रिलीज हो गया है. इस गाने में साउथ का बड़ा त्योहार दिखाया गया है, जिसमें सलमान खान साउथ इंडियन लुक में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो में पहली बार इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी की झलक देखने को मिली है. पूरे वीडियो में इस गान के बोल तेलुगु में सुनाई देते हैं. वहीं, ये गाना और भी धमाकेदार तब होता है जब स्क्रीन पर पूरी स्टारकास्ट साथ नजर आती है. यहां देखें लोगों को पसंद आ रहे इस गाने का वीडियो-
ये भी पढ़ें- Jee Rahe The Hum Song: धमकियों के बीच रिलीज हुआ Salman Khan का नया गाना, भाईजान की आवाज सुन चौंक गए फैंस
शहनाज गिल और पलक को बड़े पर्दे पर देखने की ख्वाहिश रखने वाले दोनों के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. गाने में वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला और जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान लंबे बालों वाले लुक में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि फहद समाजी के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज डेट 21 अप्रैल 2023 रखी गई है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के Billi Billi Song का पहला वीडियो देखकर चौंक गए फैंस, जानें ऐसा क्या आ गया नजर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan के साउथ गाने में दिखीं Shehnaaz Gill और Palak Tiwari, वीडियो देख उछल पड़े फैंस