सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक तरफ अपनी फिल्मों को लेकर तो दूसरी तरफ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Salman Khan Lawrence Bishnoi threats) की तरफ से जान से मारने की धमकियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी फिल्म सिकंदर (Salman Khan Sikandar release) जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में एक्टर जमकर इसके प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान सलमान से जब लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल की बात कही है.

सलमान खान ने उन्हें लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर बोलते हुए कहा कि उनकी जान भगवान के हाथ में है. एक्टर ने कहा 'भगवान, अल्लाह सब बराबर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है.' साथ ही एक्टर ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी खुलकर बात की. एक प्रेस मीट में उन्होंने कहा 'कभी-कभी इतने सारे लोगों के साथ घूमना एक समस्या बन जाता है. गैलेक्सी शूट, शूट गैलेक्सी. कोई चक्कर नहीं.'

पिछले साल अप्रैल में, बाइक पर सवार दो लोगों ने बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई गोलियां चलाईं, जहां अभिनेता रहते हैं। बाद में जांच में पता चला कि शूटिंग का उद्देश्य अभिनेता को डराना था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर इसे अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Sikandar में हुई गजब की काट छांट, 14 मिनट 28 सेकेंड के सीन हटे, मेकर्स ने खुद ही चला दी इन सीन्‍स पर कैंची

सलमान खान को काफी समय से लॉरेंस से धमकियां मिल रही थीं. पिछले साल उनके करीबी और एनसीपी विधायक बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या हो गई थी. और तो और पिछले साल अप्रैल में उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं जिससे सभी सहमे थे. एक्टर की सिक्टोरिटी काफी बढ़ा दी गई है. उनके साथ ढेरों सुरक्षाकर्मी रहते हैं और फिल्म के सेट पर भी टाइट सिक्योरिटी होती है.

ये भी पढ़ें: Sikandar Advance booking: सलमान खान का दबदबा बरकरार, रिलीज से पहले ही फिल्म ने खूब छापे नोट

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan On Lawrence Bishnoi Death Threats received till date increased security cover amid Sikandar release
Short Title
लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर पहली बार बोले Salman Khan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Lawrence Bishnoi
Caption

Salman Khan Lawrence Bishnoi

Date updated
Date published
Home Title

लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर पहली बार बोले Salman Khan, बयां की दिल की बात

Word Count
354
Author Type
Author