डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) के बॉडी डबल सागर पांडे (Sagar Pandey) का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सागर ने साल 1999 से सलमान खान की फिल्मों में उनके बॉडी डबल का रोल निभाना शुरू किया था. इसके साथ ही अबतक वे एक्टर की 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब उनके इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद सलमान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक भावुक पोस्ट लिखा है.
एक्टर ने सागर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं. सागर भाई तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. थैंक्यू. #RIP #SagarPandey.'
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर ही पड़ गई पांव, 'श्रीराम' को देख भावुक हुई महिला
बता दें कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सागर की उम्र महज 40 से 50 साल के बीच थी. उन्होंने सलमान खान के साथ 'बॉडीगर्ड', 'दबंग', 'दबंग 2', 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं, इंडस्ट्री में उन्हें भाई जान का डुप्लिकेट और सागर सलमान पांडे के नाम से भी जाना जाता था.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सागर एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. हालांकि, एक्टिंग में कोई खास काम नहीं मिलने के चलते उन्होंने बॉडी डबल बनने का फैसला कर लिया. अपने एक इंटरव्यू के दौरान सागर ने बताया था कि वह करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में भाई जान के बॉडी डबल बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Neha Kakkar का गाना सुनकर भड़क उठे Anu Malik! कहा- मुंह पर मारूं थप्पड़...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan Duplicate: सागर पांडे की मौत पर भावुक हुए भाई जान, लिखा- दिल से शुक्रिया...