ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) को लेकर अक्सर ही बातें होती रहती हैं. दोनों कलाकार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नजर आए थे. इस फिल्म के गाने ही नहीं बल्कि कहानी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म का निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि हम दिल दे चुके सनम के सेट पर ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय को प्यार हुआ था. सलमान खान कथित तौर पर ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव भी थे. वहीं, फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है, जो कि काफी दिलचस्प है. चलिए जानते हैं.
फिल्म में ऐश्वर्या राय की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकर ने हाल ही में खुलासा किया कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों के बीच गहरा रिश्ता था. एक बार आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय को एक सीन की बारीकियां समझा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक एक्ट समझाने के लिए ऐश्वर्या की बांह को छू लिया. हालांकि इससे सलमान काफी चिढ़ गए थे.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को बताया दुनिया में सबसे बेस्ट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
संजय लीला भंसाली से चिढ़ गए थे सलमान
स्मिता जयकर ने मनी कंट्रोल के हवाले से कहा, '' मुझे आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद आया, जहां ऐश मेरे बगल में खड़ी थी, तो सलमान को घूमना था. इसलिए संजय जाते हैं और उन्हें (ऐश) इस तरह छूते हैं और वह(सलमान) उसके बाद संजय के पास जाते हैं और कहते हैं, '' संजय सर, आपने उसे क्यों छुआ? आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Aishwarya संग तलाक की खबरों के बीच Abhishek ने दिया बड़ा बयान, हैरान कर देंगी जूनियर बच्चन की बातें
सलमान-ऐश्वर्या का इन कारणों से हो गया था ब्रेकअप
हालांकि इस घटना को तुरंत सुलझा लिया गया था, लेकिन इससे ऐश्वर्या राय के लिए सलमान खान के पॉजेसिव बर्ताव के बारे में पता चला था. कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों के बीच चीजें खराब हो गईं और 2001 में दोनों अलग हो गए. एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा था, कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था. उसके शराब पीकर गलत बर्ताव को सहने के बाद रिश्ता खत्म हुआ. ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि उन्हें मौखिक, शारीरिक और इमोशनल गलत बर्ताव झेलना पड़ा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऐश्वर्या राय को छूने पर डायरेक्टर से भिड़ गए थे सलमान खान, सेट पर ही लगा दी थी क्लास