सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी चर्चा में है.  दअरसल हाल ही में उनके करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली है. इन सभी के बीच एक बार फिर से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी ने धमकी दी है और धमकी के साथ एक्टर से पांच करोड़ रुपए की भी मांग की है

दरअसल, मुंबई पुलिस के मुताबिक मुंबई ट्रैफिक के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमें एक्टर सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ पुरानी दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. 

मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है कि, '' इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से बदतर होगी.

यह भी पढ़ें- 'सलमान हैं घबराओ मत', Salman Khan की ड्राइविंग स्टाइल पर इस टीवी एक्टर ने खोली पोल

मुंबई पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

मुंबई पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की के बाद सामने आई है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. मुंबई पुलिस ने शुरुआत में दोबारा लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. तब यह केवल शुभम लोनकर के खिलाफ जारी किया था, लेकिन अब यह इन दोनों के खिलाफ जारी किया गया है. पुलिस को शक है कि वो नेपाल भाग सकते हैं. 

जीशान सिद्दीकी ने की न्याय की मांग

पुलिस के मुताबिक आरोपी के बारे में हर बॉर्डर और एयरपोर्ट पर जानकारी दे दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता और परिवार के लिए न्याय की मांग की है और अपील की है कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण न किया जाए या इसे व्यर्थ न जाने दिया जाए.

यह भी पढ़ें- Baba Siddique की मौत से सहमा Salman Khan का परिवार, फैमिली ने उठाया ये बड़ा कदम

चार आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

अभी तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभी फरार हैं. पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा था कि ऐसे अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan Get New Threat From Lawrence Bishnoi Gang After Baba Siddique Death
Short Title
'Baba Siddique से बुरा होगा Salman Khan का हाल', Lawrence Bishnoi गैंग से फिर मि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan, Baba Siddique
Caption

Salman Khan, Baba Siddique

Date updated
Date published
Home Title

'Baba Siddique से बुरा होगा Salman Khan का हाल', Lawrence Bishnoi गैंग से फिर मिली दबंग खान को धमकी

Word Count
517
Author Type
Author