सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Salman Khan Galaxy Apartment Firing) के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी. इस मामले में हर दूसरे दिन कोई न कोई नया मोड़ देखने को मिल रहा है. फायरिंग के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी. वहीं, दूसरी ओर पुलिस भी लगातार मामले की जांच में लगी हुई है. इन सभी के बीच अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने भी रिएक्ट किया है. दरअसल, उन्होंने बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी, जिसके बाद अब बिश्नोई समाज ने भी एक्ट्रेस के माफीनामे पर रिएक्ट किया है. 

दरअसल, बिश्नोई समाज ने सोमी अली की माफी को ठुकरा दिया है और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि अगर 27 साल पुराने इस मामले में सलमान खान उस स्थान पर जाकर माफी मांग लें तो बात बन सकती है. बिश्नोई समाज के लोग आपस में बैठकर इसके बाद मामले पर फैसला कर सकते हैं. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि अगर सलमान खान अपनी गलती मान लें और माफी मांग ले तो उन्हें माफ किया जा सकता है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सलमान खान ने बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफी मांग ली तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Salman Khan house Firing Case: एक्टर के खिलाफ बिश्नोई समाज दर्ज कराएगा शिकायत? अनुज थापन की मौत से जुड़ा है मामला


सोमी अली ने मांगी थी माफी

आपको बता दें कि साल 1988 के काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लेकर सोमी अली ने चिंता जाहिर की थी और उन्होंने कहा था कि वो एक्टर की तरफ से माफी मांगने को तैयार हैं. हालांकि बिश्नोई समाज ने उनकी ये रिक्वेस्ट खारिज कर दी थी. बिश्नोई समाज का कहना था कि जब सोमी की किसी भी प्रकार की गलती नहीं है तो वो माफी क्यों मांगेगी.


ये भी पढ़ें-Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग मामले में आया बड़ा अपडेट, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया 5वें आरोपी को गिरफ्तार


सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग

बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा इस मामले की पूरी जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने जेल में रहकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि आरोपी के परिजनों का कहना था कि यह सुसाइड नहीं है. उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की थी. सलमान खान फायरिंग केस में पुलिस ने एक और आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Salman Khan Galaxy Apartment Firing Case Bishnoi Samaj Ready to Forgive Actor In this Condition
Short Title
काला हिरण मामले में बिश्नोई समाज ने ठुकराई Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड की माफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan, Somy Ali
Caption

Salman Khan, Somy Ali

Date updated
Date published
Home Title

बिश्नोई समाज ने ठुकराई Salman की एक्स गर्लफ्रेंड की माफ़ी, सुपरस्टार को माफ करने की रखी ये शर्त
 

Word Count
467
Author Type
Author