सलमान खान (Salman Khan) देशभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का काफी बज देखने को मिल रहा है. वहीं रिलीज होने से चंद घंटे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक (Sikandar online leak) हो गई थी. फिल्म फुल HD क्वालिटी में कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर मौजूद थी जिसकी वजह से मेकर्स को भारी नुकसान हुआ. सिकंदर को तमिलरॉक्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज, 123मूवीज और अन्य टोरेंट वेबसाइट्स पोर्टलों पर लीक कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस बारे में शेयर किया था.
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर के रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक होने के बारे में ट्वीट किया था. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोमल नाहटा ने कहा 'मुझे कल देर रात पता चला कि ये लीक हो गई है. आज सुबह मैंने ट्रेड से सात-आठ लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि हां ऐसा हुआ है और फिर मुझे यह भी पता चला कि साजिद नाडियाडवाला और अधिकारियों ने फिल्म को हजारों साइट्स से हटा दिया है लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था क्योंकि लोगों ने इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया था.'
#WATCH | Mumbai: On his tweet about Salman Khan's film 'Sikandar' getting leaked online before its release, film trade analyst Komal Nahta says, "I got to know late last night that it has been leaked... This morning I spoke to seven-eight people from the trade. They said yes it… pic.twitter.com/VQ827qmwSH
— ANI (@ANI) March 30, 2025
उन्होंने आगे कहा 'इसलिए यह बहुत दुखद है. इससे कलेक्शन पर बहुत असर पड़ेगा. फिल्म असाधारण नहीं है, और अगर लोगों के पास फिल्म उनके फोन पर है, तो वे सिनेमाघर क्यों जाएंगे? इसकी वजह से कम से कम 30% से 40% बिजनेस का नुकसान हुआ है.'
ये भी पढ़ें: Sikandar को देख कहीं बजी सीटियां, तो कहीं थिएटर में ही नाचने लगे Salman Khan के फैंस, वायरल हुए ये 5 वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिकंदर पायरेसी का शिकार हो गई थी. ये तमिलरॉक्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज, 123मूवीज और अन्य टोरेंट वेबसाइट्स पोर्टलों पर लीक हो गई थी. ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा ने इससे पहले सलमान खान की फिल्म के लीक होने पर निर्माता के लिए सबसे बुरा सपना बताया था.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के जबरा फैन ने खरीद ली Sikandar की लाखों की टिकेट्स, फिर किया कुछ ऐसे सुनकर रह जाएंगे हैरान
ये पहली बार है जब सलमान खान और रश्मिका मंदाना साथ नजर आएंगे एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस मूवी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sikandar
Sikandar के मेकर्स को हुआ तगड़ा वाला नुकसान, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा सीधा असर!