डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की एक अपकमिंग फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'दबंग 4' (Dabangg 4) की, इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक बड़ी डिटेल सामने आई है जिसके बारे में जानकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. फिल्म के मेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने इससे जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है.
Dabangg 4 को लेकर है खास प्लान
अरबाज खान अपनी लेटेस्ट रिलीज 'तनाव' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सीरीज में अरबाज लीड रोल में दिख रहे हैं और उनके साथ मानव विज, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा समेत कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं. वहीं, सोनी लिव पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान अरबाज खान ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'दबंग' के चौथे पार्ट यानी 'दबंग-4' को लेकर बात की है जिसमें सलमान खान अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के लिए शाहरुख खान ने कह दी ऐसी बात, जीत लिया लोगों का दिल
Salman Khan का इंतजार
अरबाज ने कंफर्म कर दिया है कि 'दबंग-4' पाइपलाइन में है और वो जल्द ही इसे लेकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं. अरबाज ने कहा है कि इस फिल्म पर काम शुरू करने के लिए वो सलमान खान को फुरसत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अरबाज ने वादा किया है कि 'दबंग-4' को लाने में वो उतनी देरी नहीं करेंगे जितनी 'दबंग-3' और 'दबंग-2' के बीच हुई थी.
ये भी पढ़ें- Sajid Khan पर फूटा Salman Khan का गुस्सा, दे डाली Bigg Boss से बाहर करने की चेतावनी-देखें Video
दर्शकों का रखेंगे खास ख्याल
इसके अलावा उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि वो किस तरह 'दबंग-4' में दर्शकों की पसंद का खास ख्याल रखेंगे. अरबाज का कहना है कि 'दबंग-4' को वो और सलमान पूरी शिद्दत के साथ बनाना चाहते हैं और वो इस बात का खास ख्याल रखेंगे कि पब्लिक उनसे क्या चाहती है? बता दें कि फिलहाल, सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर' के अगले पार्ट पर काम कर रहे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dabangg 4: Salman Khan की फिल्म पर आई बड़ी खुशखबरी, Arbaaz Khan ने खोला सारा प्लान!