डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने 90 के दशक में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को डेट किया था. दोनों 8 सालों तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे पर एक समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया जिसने सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि एक्ट्रेस ने कई बार सलमान पर गंभीर आरोप लगाए थे. पिछले साल अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सोमी ने सलमान को 'महिलाओं को पीटने वाला' और 'यौन शिकारी' तक कहा था. एक बार फिर सोमी ने सलमान के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचा दी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में वो अपने एक पोस्ट के कारण चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने फोटो के साथ इस नोट में लिखा, 'आपको बाहर आने और सलमान खान के साथ जो कुछ भी हुआ उसके बारे में बात करने में इतना समय क्यों लगा? यह किसी भी तरह से ब्रेकिंग न्यूज नहीं है. 90 के दशक की शुरुआत से लेकर 1999 तक किसी भी टैबलॉयड या फिल्मी पत्रिका को खंगालें और आप सलमान द्वारा सोमी के शारीरिक शोषण के बारे में आर्टिकल पढ़ेंगे. यह वास्तव में मुझे चकित करता है कि क्यों हर कोई इसे ऐसा पा रहा है जैसे कि इसे 90 के दशक में कभी वापस नहीं लाया गया था.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

सोमी ने आगे कहा 'मुझे राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से पुरस्कार मिला. मुझे अपने एनजीओ के लिए काफी सराहना मिल चुकी है. फिर भी आपको लगता है कि मुझे पब्लिसिटी स्टंट करने की जरूरत है और सलमान मेरे काम को स्वीकार करने वाले दो राष्ट्रपतियों से बड़े हैं?'

ये भी पढ़ें: क्यों टूटा था Salman Khan और Somy Ali का रिश्ता? एक्ट्रेस ने बयां किया ब्रेकअप का किस्सा

सोमी ने पोस्ट शेयर कर सलमान खान पर भड़ास निकाली साथ ही उन पर मारपीट का सनसनीखेज आरोप भी लगाया. उन्होंने लिखा 'मैं जब मुंबई में थी, तो सलमान खान मुझे गाली देते थे, पीटते थे. मेरी हाउस हेल्पर ने मेरा रोना देखा है. उसने मेरी चीख सुनकर ये भी कहा कि वो मुझे मारना बंद करे.'

ये भी पढ़ें: Salman Khan को इस Ex गर्लफ्रेंड ने बताया 'औरतों को पीटने वाला शख्स', फिर डर के मारे किया ये काम!

बता दें कि सलमान खान और सोमी अपने रिश्ते को सिक्रेटिव नहीं रहे. मीडिया  रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता 1991 से 1999 तक चला था. वहीं, हाल ही में द फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए खुलासा किया कि सलमान खान संग उनका 8 साल पुराना रिश्ता क्यों टूटा था. सोमी ने कहा- 'अगर आप किसी रिश्ते में खुश नहीं हैं तो अलग होना बेहतर है. यही हाल था सलमान और मेरे रिश्ते का और मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला कर लिया'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Salman Khan ex Girlfriend former actress Somy Ali shares physically abused by actor calls him women beater
Short Title
Salman Khan की एक्स Somy Ali ने ब्रेकअप के सालों बाद भाईजान पर किया तीखा वार, एक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Somy Ali सलमान खान सोमी अली
Caption

Salman Khan Somy Ali सलमान खान सोमी अली

Date updated
Date published
Home Title

'गाली दी, मारा-पीटा', सलमान खान की एक्स ने लगाए एक्टर पर गंभीर आरोप