डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्ल और उनके बॉडी डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे (Sagar Pandey) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि सागर को जिम में वर्कआउट करते समय अचानक सीने में दर्द उठा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सागर की उम्र 45 से 50 साल के बीच थी. उन्होंने साल 1999 से सलमान खान की फिल्मों में उनके बॉडी डबल का रोल निभाना शुरू किया. इसके साथ ही अबतक वे एक्टर की 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Neha Kakkar का गाना सुनकर भड़क उठे Anu Malik! कहा- मुंह पर मारूं थप्पड़...
फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सागर ने 'बॉडीगर्ड', 'दबंग', 'दबंग 2', 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट' जैसी तमाम फिल्मों में सलमान खान के साथ काम किया. यही वजह है कि इंडस्ट्री में उन्हें सागर सलमान पांडे के नाम से भी जाना जाता था.
शुक्रवार को जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़े. इसके उन्हें मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, यहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजू श्रीवास्तव के बाद अब सागर पांडे के निधन की खबर से फिल्मी दुनिया में मातम पसर गया है. एक के बाद एक अचानक हो रही मौत की खबरों से हर कोई दहशत में है.
यह भी पढ़ें- XXX Web Series के बाद अब इस वजह से ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, लोग बोले- ऐसे तो जानवर...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan के डुप्लिकेट सागर पांडे का निधन, जिम में वर्क आउट के दौरान आया हार्ट अटैक