डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कहा जाता है कि एक्टर काफी गुस्से वाले हैं पर कई बार वो अपनी इस पर्सनैलिटी के उलट ऐसा काम कर देते हैं कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. रील से लेकर रियल लाइफ में उनका काफी जलवा रहता है. आज वो बॉलिवुड के उन ऐक्‍टर्स में से एक हैं जो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. कई बार वो अपनी दरियादिली और नेक कामों को लेकर लाइमलाइट में भी रहे हैं. आइए जानते हैं सलमान ने कब-कब दिल खोलकर लोगों की मदद की है.

सेलेब्स हों या आम लोग, सलमान खान बॉलीवुड की एक ऐसी शख्सियत हैं जो हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. वो बिना किसी फायदे के लोगों की मदद करने में विश्वास रखते हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें खुशी मिलती है.  वहीं ये तो सभी जानते हैं सलमान के दिल में बच्चों के लिए खास जगह है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई उनके पास कोई मदद मांगने आए और वो उसे मना कर दें. ऐसा ही एक नेक काम सामने आया जब उन्होंने एक छोटी बच्ची को बोन मैरो डोनेट करने की बात कही थी.

जब एक बच्चे के लिए सलमान ने कराया था बोन मैरो टेस्ट

बात 2010 की है जब सलमान ने पूजा नाम की एक बच्ची को अपनी बोन मौरो दान करने का वादा किया था. ये बात एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बताई थी. एक्टर ने सलमान खान को गोल्डन हार्ट पर्सन बताते हुए एक अनसुना किस्सा शेयर किया था. सुनील शेट्टी ने बताया था कि सलमान कैंसर से जूझ रही एक बच्ची के लिए बोन मैरो टेस्ट करवाने चुके हैं. सलमान उस बच्ची की हर हाल में मदद करना चाहते थे. सुनील शेट्टी ने बताया कि बोन मैरो टेस्ट मेडिकल का सबसे दर्दनाक टेस्ट माना जाता है.

ये भी पढ़ें: जिस एक्ट्रेस को Salman Khan ने टीवी पर बताया अपनी बीवी, उसी ने तोड़ा भाईजान का दिल और की दूसरे एक्टर से शादी

10 की उम्र में 12 बच्चों की ली थी जिम्मेदारी

सोनासी बेंद्रे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि जब सलमान खान 10 साल के थे तो एक दिन उनके स्कूल के फादर ने सभी बच्चों को बुलाया और कहा कि यहां कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें घर लौटकर खाना नहीं मिलता है क्योंकि इनके माता पिता मजदूर हैं. फादर ने कहा अगर कि अगर कोई किसी बच्चे को लेकर जा सको और खाना खिला सके तो उसक भला हो जाएगा.

इसपर सलमान ने फादर से पूछा कि कुल कितने बच्चे हैं. फादर ने जवाब दिया 10-12. सलमान ने कहा 'नो प्रॉबलम. मैं सबको अपने घर ले जाऊंगा.' एक्ट्रेस ने कहा कि वो सभी बच्चे स्कूल से पास आउट होने तक सलमान के घर पर खाना खाते रहे.

ये भी पढ़ें: Salman Khan की सूजी हुईं आंखें, चेहरे पर परेशानी, ये वीडियो देखकर चिंता में आ गए फैंस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Salman Khan Donate Bone Marrow spread awareness took responsibility 12 students age of 10 Charitable Acts
Short Title
अपने नेक कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं सलमान खान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan सलमान खान
Caption

Salman Khan सलमान खान

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan: यूं ही नहीं सब कहते हैं 'भाईजान', 10 की उम्र में दिखाई थी ऐसी दरियादिली, आज भी होती है चर्चा