डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है और इस टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. ये फिल्म इसी साल दिलावी के मौके पर रिलीज होगी. इन सबके बीच सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान दिल्ली की शादी में डांस परफॉर्मेंस देते (Salman Khan Dance At Delhi Wedding) दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सलमान को देखकर कई फैंस चिंता में आ गए हैं और उन्हें सलमान की हालत खराब लग रही है.
ट्विटर पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ एक शिमरी जैकेट पहन रखी है और बैकग्राउंड डांसर्स रेड आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. सलमान अपनी फिल्म 'दबंग' के गाने 'हमका पीनी है' और 'सजन रेडियो' पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोगों को एक्टर की हालत ठीक नहीं लग रही है. जिसकी वजह से फैंस को सलमान खान की चिंता हो गई है. कई फैंस सलमान खान को टैग करते हुए उनकी सेहत के बारे में पूछते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा सलमान का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Tiger 3 से लीक हो गया Shah Rukh Khan का रोल? देखकर फैंस के उड़ जाएंगे होश, जानें क्या है पूरा मामला
Get well soon bhai @BeingSalmanKhan ❤ https://t.co/hoeeLm4p64
— abhiii (@MohanBhargava16) October 2, 2023
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सलमान के एक फैन ने लिखा- 'सलमान वीडियो में थके हुए और अनफिट लग रहे हैं'. इसके साथ ही कई लोगों ने सलमान खान को सलाह दी है कि उन्हें 'टाइगर 3' के बाद थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए. हालांकि, सलमान ने सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ होंगी और इसके साथ ही शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 के फैन्स के लिए आया खास मेसेज , Salman Khan ने कर दिया बड़ा ऐलान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan ने दिल्ली शादी में दी डांस परफॉर्मेंस, वीडियो में एक्टर की हालत देखकर फैंस को हुई चिंता