14 मार्च को होली का त्योहार पूरे देश भर में मनाया गया. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी होली का त्योहार सेलिब्रेट किया. वहीं, सलमान खान (Salma Khan) ने भी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) के सेट पर होली खेली, जिसकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल, चाइल्ड आर्टिस्ट अदिबा हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सलमान खान और अदिबा साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर रंग लगा हुआ है. सलमान खान के साथ अदिबा के अलावा एक और बच्ची है. दबंग खान दोनों ही बच्चियों के साथ होली खेलते हुए और सेल्फी क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अदिबा फिल्म सिकंदर का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan की 7 सबसे कमाऊ फिल्में, Sikandar दे पाएगी सबको मात!
फैंस ने की सलमान की तारीफ
वहीं, रमजान के महीने के बीच सलमान खान को इस तरह से होली सेलिब्रेट करता देख फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' बहुत प्यारी तस्वीरें हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, '' हैंडसम हंक सलमान खान, होली के रंगों में और भी प्यारे लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने रिजेक्ट की थी ये 7 फिल्में, 5 रहीं ब्लॉकबस्टर
इस दिन रिलीज होगी सिकंदर
सिकंदर को लेकर बात करें तो यह ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी. यह पहली बार है, जब दोनों कलाकार किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे. वहीं, मूवी के अभी तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं, जिनके साथ सलमान पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं और वे हिट रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan, Adiba Hussain
रमजान में Salman Khan ने खेली होली, Sikandar के सेट पर बच्चों संग सेलिब्रेट किया त्योहार, Photos