डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) धमकियों के बाद से टाइट सिक्योरिटी के बीच घिरे हुए नजर आते हैं. वो जहां भी जाते हैं उनके बॉडीगार्ड (Salman Khan bodyguard) साए की तरह उनके साथ रहते हैं. यहां तक कि उनके ये गार्ड एक्टर को किसी फैन से मिलने तक नहीं देते हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाईजान के सिक्योरिटी गार्ड की हरकत देख लोग काफी भड़क गए हैं. वो जमकर एक्टर और उनके गार्ड को खरी खोटी सुना रहे हैं क्योंकि इस बार इन गार्ड्स ने किसी फैन को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को धक्का मारकर किनारे कर दिया है. आगे जानें क्या है पूरा मामला.
दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विक्की कौशल आईफा 2023 के इवेंट में फैंस से घिरे हुए नजर आए. लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे थे कि इसी बीच वहां सलमान खान की एंट्री होती है. फिर क्या था बॉडीगार्ड से घिर भाईजान विक्की के पास पहुंचे, उन्होंने रुककर उनसे बात की पर भाईजान के गार्ड्स ने विक्की को ही धक्का मारकर पीछे कर दिया. हद तो तब हो गई जब विक्की सलमान से हाथ मिलाने के लिए उनके पास जाते हैं, तो सुरक्षागार्ड उन्हें दूर धकेल देते हैं और उन्हें मिलने नहीं देते हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर सलमान को ट्रोल कर रहे हैं.
No matter who you are, you have to clear the path when Tiger is on his way.
— MASS (@Freak4Salman) May 25, 2023
The persona of #SalmanKhan 🔥 pic.twitter.com/pRSB7iwQ82
हालांकि सलमान खान के फैंस हमेशी की तरह उनके सपोर्ट में हैं और उनका साथ दे रहे हैं. वहीं विक्की कैटरीना के फैंस एक्टर के बॉडीगार्ड को कोस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'विक्की को शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'सलमान खान के बॉडीगार्ड और स्टाफ के सदस्य उनसे ज्यादा असभ्य थे.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan को फैन की इस हरकत पर आया गुस्सा, बॉडीगार्ड Shera ने भी मारा धक्का, Video देख लोग बोले 'घमंडी'
बीती शाम सलमान खान और विक्की कौशल समेत कई सितारे IIFA अवार्ड्स 2033 के लिए अबू डाबी में हैं. वहीं बात करें सलमान खान की तो उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal से फैंस ने वाइफ Katrina Kaif को लेकर पूछ लिया ऐसा सवाल, सुन शर्म से लाल हुए एक्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vicky Kaushal के साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड ने कर डाली ऐसी हरकत, वीडियो देख भड़के लोग