बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, बीते लंबे वक्त से उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके कारण उनकी सिक्योरिटी भी पहले से ज्यादा टाइट कर दी गई है.लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है.
दरअसल, सलमान ने रविवार को घोषणा की है कि वह 7 दिसंबर को दुबई में दा-बैंग द टूर रिलोडेड में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. सलमान के अलावा इसका हिस्सा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल रहेंगी. ये सभी कलाकार सलमान के साथ मिलकर परफॉर्म करेंगे.
यह भी पढ़ें- क्या करेंगे सलमान और सलीम खान? लॉरेंस के बाद Bishnoi समाज हुआ खिलाफ, माफी न मांगने पर दी धमकी
फैंस ने की सलमान की तारीफ
एक्टर ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है. एक्टर ने पोस्ट शेयर किया है और उसमें बताया गया है कि 4 से ज्यादा घंटे नॉन स्टॉप डांस, म्यूजिक, मौज मस्ती, हंसी और पार्टी होगी. यह दुबई हार्बर में आयोजित किया जाएगा. वहीं इस ऐलान के बाद कुछ फैंस उनकी चिंता करते हुए नजर आए, तो कुछ ने उनका हौसला बढ़ाया. एक यूजर ने लिखा- टाइगर अभी जिंदा है. वहीं, दूसरे ने लिखा- शो के लिए ऑल द बेस्ट भाई जान. तीसरे यूजर ने लिखा- सिक्योरिटी लेकर जाना भाई. एक और यूजर ने लिखा- जिगरा हो तो सलमान खान जैसा.
DUBAI get ready for DA-BANGG THE TOUR - RELOADED on 7th December 2024#SonakshiSinha @Asli_Jacqueline @DishPatani @tamannaahspeaks @PDdancing @ManishPaul03 @WhoSunilGrover @GillAastha @patel_jordy @theJAEvents @SohailKhan #AdilJagmagia #SohailKhanEntertainment
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 27, 2024
🎟 Tickets are… pic.twitter.com/H4saVX4gDp
यह भी पढ़ें- Salman Khan को धमकी देने वाले का दिमाग लगा ठिकाने, अब मांगी माफी
सलमान को मिली थी धमकी
आपको बता दें कि बीते दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक शख्स के द्वारा सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. जिसमें उसने 5 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी. यहां तक कि इसी साल अप्रैल के महीने में एक्टर के बांद्रा वाले घर के बाहर गोलीबारी भी की गई थी.
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बढ़ाई गई सिक्योरिटी
वहीं, 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इस हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. हालांकि इन हालातों के बाद भी कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग जारी रख रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Salman Khan ने दिया Lawrence Bishnoi को तगड़ा जवाब! किया ये बड़ा ऐलान