बीते कुछ महीनों से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्‍मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है. इस ट्रेंड को देखते हुए मेकर्स एक के बाद एक कई फिल्‍में री-रिलीज कर रहे हैं. इस लिस्ट में फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) का भी नाम शामिल हो गया है. जी हां, 31 साल बाद इसे लोग फिर से थिएटर्स में देख पाएंगे. सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ये मूवी 1994 में आई थी. इसे अब कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म कहा जाता है. सलमान ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

सलमान खान ने सोमवार को सिनेमाघरों में फिल्म अंदाज अपना अपना के दोबारा रिलीज होने से पहले इसका नया ट्रेलर शेयर किया है. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर और सलमान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल भी अहम रोल में थे. फिल्म में आमिर और सलमान ने अमर और प्रेम की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म 25 अप्रैल को एक बार फिर बड़े पर्दे पर आएगी जिसे देखने के लिए आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जा सकते हैं. 

सलमान ने लिखा 'अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है...अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रहा है.'

ये भी पढ़ें: Dark Comedy वाली ये Bollywood फिल्में देख झन्ना जाएगा आपका दिमाग

ये फिल्म 4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई. ये उस दौरान बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन कुछ सालों में ये कल्ट क्लासिक बन गई थी. इसकी कुल घरेलू कमाई 8.18 करोड़ थी. इस फिल्म के तमाम डायलॉग्स आज भी काफी फेमस हैं. इसमें तेजा मैं हूं...मार्क इधर है, क्राइम मास्टर गोगो, मोगैम्बो का भतीजा, दो दोस्त एक कप में चाय पियेंगे जैसे डायलॉग काफी फेमस हुए थे.

ये भी पढ़ें: हंसा हंसाकर पेट में दर्द कर देंगी ये 10 Comedy फिल्में-सीरीज

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan And Aamir Khan raveena tandon karisma kapoor Cult Comedy film Andaz Apna Apna re release theatres 25th april
Short Title
31 साल बाद फिर थिएटर्स में लौट रहे हैं अमर और प्रेम,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan And Aamir Khan
Caption

Salman Khan And Aamir Khan 

Date updated
Date published
Home Title

31 साल बाद फिर लौटेगा अमर प्रेम का अंदाज, Salman-Aamir की ये कल्ट क्लासिक फिल्म हो रही री-रिलीज

Word Count
346
Author Type
Author