डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) एक वक्त पर एक- दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दशकों पहले दोनों का रिश्ता टूट चुका है लेकिन उनकी जोड़ी के फैंस आज भी ये गम भुला नहीं पाए हैं. जब से ऐश्वर्या और सलमान ने मूव ऑन किया है, तब से दोनों की बातचीत तो बंद है ही और दोनों एक- दूसरे के सामने जाने से भी कतराते हैं. वहीं, ऐसे में 24 सालों बाद दोनों को फैंस ने एक साथ देख लिया है और उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. ये फैंस के लिए हैरान कर देने वाला नजारा है.
दरअसल, सलमान खान और ऐश्वर्या राय, दोनों ही NMACC Gala इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान तमाम फोटोज ली गईं और कई वीडियोज भी वायरल हुए. इस इवेंट में सलमान खान अकेले गए थे और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आई थीं. सलमान ने ग्रीन रंग का सूट पहना हुआ था और ऐश्वर्या राय स्ट्राइप्ड शिमरी ट्रेडिशनल अनारकली पहने दिखाई दी थीं. अगर आपको लग रहा है कि इस इवेंट पर सलमान और ऐश्वर्या ने एक साथ फोटोशूट करवाया है तो ऐसा नहीं है. दोनों संयोग से एक- दूसरे के साथ एक फ्रेम में आ गए.
ये भी पढ़ें- पति निक जोनस के साथ ऑटो की सवारी पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा, जमकर दिए पोज, लोगों ने की तारीफ
सलमान खान एक तस्वीर खिंचवा रहे थे, जिसमें शाहरुख खान, नीता अंबानी, टॉम हॉलेंड और जेंडेया एक साथ पोज दे रहे थे. इस फोटो में सभी स्माइल करते हुए कैमरे की तरफ देख रहे थे और इसी बीच साइड से ऐश्वर्या, अपनी बेटी के साथ गुजर रही थीं. फिर क्या था ऐसा संयोग हुआ जो 24 सालों में पहली बार है. ऐश्वर्या और सलमान एक ही फ्रेम में नजर आ गए. हालांकि, इस तस्वीर में ऐश्वर्या का चेहरा नहीं दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें- Rekha ने बिग बी की पोती पर लुटाया प्यार, एश्वर्या राय के साथ फोटो देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Salman Khan और Aishwarya Rai 24 सालों बाद एक साथ? ये वायरल फोटो देखकर हैरान हैं फैंस