बॉलीवुड में इन दिनों लगातार पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन चल रहा है. अभी तक कई फिल्में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं और इसमें से कई ऐसी मूवीज हैं, जिन्हें दर्शकों का शानदार रिएक्शन मिला है. वहीं, अब एक और पुरानी फिल्म रिलीज होने वाली है. दरअसल, प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म सालार (Salaar) एक बार फिर से सिनेमाघरों में दिखाई देगी.

प्रभास की शानदार फिल्म सालार दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि दिसंबर 2023 में अपनी पहली रिलीज के दौरान इस मूवी ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन भारी बजट के कारण इसे बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई थी. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसकी लोगों ने जमकर तारीफ की थी. 

24 घंटे में बिके इतने टिकट्स

फैंस सालार की दोबारा रिलीज से काफी एक्साइटेड हैं और यह फिल्म की एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगा सकते हैं. दरअसल, सालार ने महज 24 घंटों के अंदर 27,000 टिकटें बेचकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हैदराबाद और विजाग में फिल्म के शोज हाउसफुल दिखा रहे हैं. इससे देख सकते हैं कि फैंस को सालार की रि-रिलीज का कितना बेसब्री से इंतजार है. 

यह भी पढ़ें- Kannappa में दिखा Prabhas का 'रुद्रा रूप', शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर

एडवांस बुकिंग में सालार ने की इतनी कमाई

बता दें कि प्रभास की सालार अगले सप्ताह शुक्रवार को दोबारा रिलीज होगी. सालार की दोबारा रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग गुरुवार को सुबह 11 बजे IST से शुरू हुई और इसका रिस्पॉन्स शानदार था. सुबह 11 बजे सिर्फ 65 शो में 27,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है. खास बात यह है कि इनमें से 22 शो पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपने पहले दिन प्री-सेल से 33.50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें ब्लॉक की गई सीटें शामिल नहीं है. इस शुरुआत से कहा जा सकता है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Prabhas को ‘जोकर’ कहने पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी, सफाई देते हुए कही ये बात

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म की घोषणा 2020 को हुई थी और इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के तहत विजय किरागांदुर ने किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salaar Re release Prabhas Starrer Film Get Great Response Sold 27000 Tickets In One Day
Short Title
सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी Prabhas की Salaar, अब तक बिके इतने टिकट्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salaar
Caption

Salaar: सालार 

Date updated
Date published
Home Title

सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी Prabhas की Salaar, अब तक बिके इतने टिकट्स
 

Word Count
428
Author Type
Author