डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) को इंडस्ट्री में नाम के साथ-साथ खूब बदनामी भी मिली है. मीटू मूवमेंट के दौरान कई बड़ी अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इन दिनों वो टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नजर आ रहे हैं. जबसे शो में उनकी एंट्री हुई है तबसे उनका नाम लगातार विवादों में है. उन्हें कई बार शो से बाहर करने की भी मांग की जा चुकी है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब वो अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में बस गए थे. उनकी कॉमेडी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे. आज फिल्मेमकर की बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़े विवादों के बारे में.
23 नवंबर 1970 को मुंबई में जन्मे साजिद खान का बचपन गरीबी में गुजरा. साजिद जब 6 साल के थे, तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे. जब साजिद 14-15 साल के हुए तो पिता गुजर गए थे. इसके बाद 16 साल की उम्र में उन्होंने बतौर डीजे काम करना शुरू कर दिया था. वो फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के भाई हैं.
जब 15 साल की उम्र में खाई थी जेल की हवा
साजिद खान ने एक बार खुद इस बारे में बताया था कि वो 15 साल की उम्र में जेल की हवा खा चुके हैं. उन्होंने बताया की वो अपने दोस्त के साथ मूवी देखकर घर जा रहे थे तभी उनके दोस्त ने कहा कि वो रेलवे की पटरी पार करके जाएंगे. जब वो दोनों वहां से गुजर रहे थे तब उन्हें एक हवलदार ने देख लिया. हवलदार को देख साजिद भागने लगे और इतने में भी उन्हें डंडा पड़ गया और उस पूरी रात वो हवालात में थे, लेकिन अगली सुबह उन्हें छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: Sajid Khan ने पार्टी में दिखाया था प्राइवेट पार्ट, लड़कियों को भेजी Nude Photos? चौंका देंगे फिल्ममेकर के ये कांड
10 महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप
साजिद पर कई महिलाएम सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) के आरोप लग चुके हैं. इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा, प्रियंका बोस, अहना कुम्रा जैसी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. यहां तक की कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे दीया मिर्जा, बिपाशा बसु और लारा दत्ता ने भी कहा था कि वो सेट पर फीमेल स्टाफ के साथ सही तरीके से बिहेव नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Sajid Khan: जब बहन Farah Khan ने भाई पर लगे बदसलूकी के आरोपों पर तोड़ी थी चुप्पी, कही थी बड़ी बात
कई एक्ट्रसेस के साथ जुड़ा नाम
साजिद खान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. इसमें इशा गुप्ता, रक्षंदा खान, तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिस का नाम शामिल है. बताया जाता है कि जैकलीन के साथ रिश्ते के खत्म होने के पीछे साजिद खान का पोसेसिव बिहेवियर बताया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sajid Khan का विवादों से रहा गहरा नाता, 15 साल की उम्र में इस वजह से जा चुके हैं जेल