डीएनए हिंदी: सायरा बानो(Saira Banu)  गुजरे जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. आज भी देश भर में उनके लाखों की संख्या में फैंन हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद से सायरा बानो अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा ही बॉलीवुड से जुड़े कुछ न कुछ किस्से और कहानियां शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वह अपने और दिवंगत एक्टर पति दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ी बातों को भी वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार(Dilip Kumar) और उनके गहरे दोस्त को लेकर एक किस्सी शेयर किया है. 

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सायरा बानो ने पोस्ट शेयर करते हुए दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती के बारे में लिखा है. उन्होंने दिलीप कुमार और राज कपूर की तस्वीर शेयर की है. इस दौरान दिलीप कुमार सीटी बजाते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं राज कपूर हारमोनियम बजाते हुए मुस्कुरा रहे हैं. सायरा बानो ने पोस्ट शेयर कर बताया कि दोनों की दोस्ती बेहद गहरी थी और एक दूसरे के बेहद करीब थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का जन्म पेशावर में हुआ था और दोनों ने अपनी पढ़ाई मुंबई के खालसा कॉलेज से पूरी की थी. 

ये भी पढ़ें- Jawan के नए पोस्टर में Nayanthara के एक्शन अवतार ने चुराई लाइमलाइट, शाहरुख खान भी पड़े फीके

सायरा ने शेयर किया दिलीप और राज की दोस्ती का किस्सा

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- दिलीप साहब और राज कपूर बचपन के दोस्त थे. वो दोनों अपने पेशावर में पैदा हुए थे और जैसे जैसे बड़े हुए, उन्होंने बॉम्बे के खालसा कॉलेज में पढाई की। बाद में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में बॉम्बे टॉकीज में समय बिताया, जहां उन्होंने मालिक देविका रानी, निर्माता श्री शशधर मुखर्जी और सुपरस्टार अशोक कुमार की कंपनी जैसे दिग्गजों की देखभाल और मार्गदर्शन में काम किया.

ये भी पढ़ें- साउथ की इस एक्ट्रेस पर लट्टू हुए Shah Rukh Khan? फैन के सवाल पर बोले 'वो दो बच्चों की मां है'

सायरा दिलीप की शादी में राज-शशि ने किया था जमकर डांस

उन्होंने आगे लिखा- राज कपूर और दिलीप साहब एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते थे जितना वे अपने भाई-बहनों से करते थे, लेकिन वे दोनों अपने-अपने परिवार में शायद किसी से भी अधिक एक-दूसरे के साथ अपनी सोच, भावनाएं और सीक्रेट्स शेयर करते थे.  उन्होंने आगे लिखा- राज जी लंदन में थे और साहब ने फोन किया कि शहर में किसी जरूरी समारोह के लिए उनकी जरूरत है, तो राज जी तुरंत वापस जाने के बारे में कुछ नहीं सोचेंगे, ये उनका एक दूसरे के लिए प्यार और रिस्पेक्ट थी. हमारी शादी में राज जी और शशि ने साहब के घर से लेकर मेरे घर तक पूरे रास्ते डांस किया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

एक दूसरे की एक्टिंग की राज- दिलीप करते थे सराहना 

इसके आगे उन्होंने बताया कि भले ही उनकी अपनी  प्रोफेशनल राइवलरी थी और यह असामान्य होता अगर वे प्रोफेशनल के रूप में कॉम्पटिशन नहीं करते, लेकिन इसकी खूबसूरती यही थी कि वे एक दूसरे को असफल होते या सुपरस्टार के रूप में अपने अपने स्थान से गिरते हुए देखना पसंद नहीं करते थे. उन्हें एक दूसरे पर प्यार से बहुत गर्व था. जैसे कि शक्ति की रिलीज पर राज जी ने साहब को गुलाबों का एक बड़ा गुलदस्ता भेजा. जिस पर एक स्पेशल नोट लिखा था-लॉन्ग लिव द किंग. 

राज को दिल का दौरा पड़ने पर टूट गए थे दिलीप कुमार

उन्होंने अपने पोस्ट के आखिरी पैरा में राज कपूर के दिल का दौरा पड़ने को लेकर बताया. उन्होंने लिखा- साहब राष्ट्रपति द्वारा दिए गए एक सम्मान समारोह में भाग लेने लिए विदेश में थे, जब राज जी को अचानक कार्डियक स्ट्रोक हुआ और उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उसी दिव दिलीप साहब भारत लौटे, दिल्ली के लिए उड़ान भरी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने राज जी से कहा - मैं अभी पेशावर से वापस आया हूं और आपको इंप्रेस करने के लिए चपली कबाब की खुशबू लेकर आया हूं. हम साथ जाएंगे और पहले की तरह बाजार में घूमेंगे और कबाब और रोटियों का मजा लेंगे. राज जागो उठो और एक्टिंग करना बंद करो. मुझे पता है कि तुम एक महान एक्टर हो, लेकिन  तुम्हें मुझे अपने साथ पेशावर के घर के आंगन में ले जाना होगा. दिलीप साहब की आवाज अब घुट रही थी और अपने सबसे प्यारे दोस्त से बात करते समय उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे, वे बिस्तर पर बेहोश पड़े हुए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Saira Banu Shared Dilip Kumar Raj Kapoor Friendship Story See Instagram Trending Post
Short Title
राज कपूर को 'बेहोश' देखकर टूट गए थे दिलीप कुमार, हो गई थी ऐसी हालात, सायरा बानो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dilip Kumar Raj Kapoor Saira Banu
Caption

Dilip Kumar Raj Kapoor Saira Banu

Date updated
Date published
Home Title

राज कपूर को 'बेहोश' देखकर टूट गए थे दिलीप कुमार, हो गई थी ऐसी हालात, सायरा बानो ने साझा किस्सा

Word Count
793