सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी के दिन को उनके बांद्रा वाले घर पर एक अनजान शख्स ने उनपर हमला कर दिया था. एक्टर पर चाकू से छह बार हमला किया गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी. इसके बाद वह बेटे तैमूर (Taimur)के साथ ऑटो में बैठकर अस्पताल गए थे. हालांकि उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया है कि वह करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जगह तैमूर के साथ अस्पताल क्यों गए थे.
दरअसल, हमले के बाद सैफ अली खान ने पहला इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए है.टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए सैफ अली खान ने घटना के बारे में बताया कि वह और करीना अपने कमरे में सो रहे थे, जब लगभग 2 बजे थे, तो उस दौरान एक नौकर आया और उन्होंने बताया कि एक घुसपैठिया जेह के कमरे में घुस गया और पैसे मांग रहा है. सैफ ने बताया कि घुसपैठिया नकाब पहने हुए था और उसके हाथों में दो चाकू थे.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: हमलावर के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच? Mumbai Police ने दी ये सफाई
कमरे में घुसपैठिए को किया था कैद
सैफ ने बताया कि हमलावर ने उनपर कब्जा कर दिया था, जिसके बाद उस घुसपैठए को नीचे खींचा. हालांकि हमलावर ने जवाबी कार्रवाई में सैफ की पीठ और गर्दन पर चाकू से हमला किया. सैफ ने बताया कि पहले उन्हें एहसास नहीं हुआ कि उनपर हमला किया जा रहा है. सैफ ने बताया, '' थोड़ी देर बाद मैं इसे संभाल नहीं सका, क्योंकि वह दो चाकू चला रहा था. मैं प्रार्थना कर रहा था कि कोई इस समय इस आदमी को मुझसे दूर कर सके. उसी समय उनकी घरेलू नौकरानी गीता आगे आई और घुसपैठिए को सफलतापूर्वक सैफ से दूर खींच लिया. फिर दोनों सुरक्षित स्थान पर कमरे से बाहर चले गए.
सैफ ने बताया कि उन्होंने घुसपैठिए को जेह के कमरे के अंदर बंद कर दिया था, लेकिन वह बच्चों के बाथरूम में उसी ड्रेनपाइप के जरिए भागने में कामयाब रहा, जिसका इस्तेमाल उसने घर में एंट्री के लिए किया था. करीना जेह को सेफ रखने के लिए उन्हें तैमूर के कमरे में ले गई, जबकि सैफ ने पूरी स्थिति संभाली. घुसपैठिए के घर से भागने के बाद सैफ एक ऑटो रिक्शा में अस्पताल की ओर चले गए, उनके साथ तैमूर और घरेलू नौकर हरि भी थे, क्योंकि उस समय कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था.
सैफ ने तैमूर को खून से लथपथ देखने के बावजूद शांत बने रहे और उन्होंने कहा कि तैमूर ने मुझसे पूछा कि, '' क्या आप मरने वाले हो? सैफ ने उन्हें कहा कि नहीं. जहां सैफ और तैमूर अस्पताल गए, वहीं करीना जेह को अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर ले गईं.
यह भी पढ़ें- जब Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो Ibrahim या Taimur में से कौन लेकर पहुंचा हॉस्पिटल
सैफ की रीढ़ की हड्डी में लगा था चाकू
वहीं, जब सैफ अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों से बात करने के बाद उन्हें अपनी चोटों की गंभीरता का एहसास हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि चाकू उनके कंधे के ब्लेड में तीन से चार इंच तक घुस गया था, और खतरनाक तरीके से रीढ़ की हड्डी के करीब पहुंच गया था. एक्टर ने कहा कि बहुत बड़ा चाकू था, जो कि उनकी रीढ़ की हड्डी में लगा. रीढ़ की हड्डी से कुछ लिक्विड निकल रहा था, जिससे मेरा पैर सुन्न हो गया था. यह इतना करीब था बस एक मिलीमीटर और मैं पैरालाइज हो सकता था. सैफ की छह घंटे सर्जरी हुई, जो उनके अनुसार अब तक की सबसे लंबी सर्जरी थी. उन्होंने आगे कहा, '' मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने मेरी कैरोटिड आर्टरी और गले की नस को कैसे मिस कर दिया जिस तरह मेरी गर्दन कटी है, उस तरह से किसी की गर्दन काटना और उन्हें मारना मुश्किल नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kareena Kapoor, saif Ali Khan With Their Kids
हमले के बाद Kareena की जगह Taimur को क्यों ले गए थे Saif Ali Khan अस्पताल, एक्टर ने किया खुलासा